ABKM के सभी बिखरे लोगो को एक करेंगे : रविनंदन सहाय
९ जनवरी को भोपाल में होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गयी है I जहाँ आर के सिन्हा का वोट ना बनाए जाने को लेकर कायस्थ समाज में बहुत रोष है वही अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा इसे जान्ने के बाद भी सही ना किये जाने पर इसके चुनाव आयोग अध्यक्ष माथुर पर सवाल भी उठ रह है I इन्ही सब सवालों को लेकर हमने ABKM के कार्यकारी अध्यक्ष और अब चुनाव लढ़ रहे रविनंदन सहाय से बात की
कायस्थ खबर : रविनंदन जी आपको चुनाव लड़ने के लिए बधाई , लेकिन सुनने में आ रहा है की आर के सिन्हा का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है I आप बिहार से भी है ऐसा कैसे हुआ ?
रविनंदन सहाय : ये बिहार यूनिट की तरफ से गलती हुई है है इन चुनावों के लिए सर स्टेट से ३६ नाम महासभा के चुनाव अधिकारी को जाने होते है उसमे बिहार से भेजे जाने वाले नामो में उनका नाम छुट गया I
कायस्थ खबर : मगर ऐसी गलती को सुधार भी जा सकता था , इसको लेकर कायस्थ समाज में बहुत रोष है
रविनंदन सहाय : हाँ हमने इसका पता चलते ही दूसरी लिस्ट चुनाव अधिकारी को भेजी थी मगर उसे वहां तय तारीख निकल जाने के कारण स्वीकार नहीं किया है जो हमारे लिए निराशा की बात है
कायस्थ खबर : आप कार्यकारी अध्यक्ष है और अब अध्यक्ष के लिए चुनाव में आ रहे है ?
रविनंदन सहाय : हाँ ये सही है मैंने अपना दावा प्रस्तुत किया है I मगर हम लोग फिर भी सर्वसम्मति से ही इसके चुने जाने के पक्षधर हैं
कायस्थ खबर : अभाकम को लेकर समाज में कोई एक मत नहीं है , आपके चुनाव का पारिया ग्रुप विरोध भी कर रहा उन्होंने आपको उसके लिए नोटिस भी भेजा है
रविनंदन सहाय : हाँ उन्होंने नोटिस भेजा है मगर उसमे कहीं भी चुनाव स्थगन को नहीं कहा गया है उसमे हमे २० तारीख तक जबाब देने को कहा गया है I
कायस्थ खबर : क्या आपको नहीं लगता है की अभाकाम में अब ये ग्रुपों की लड़ाई बंद होनी चाह्यी इससे सिर्फ समाज का नुक्सान हो रहा है
रविनंदन सहाय : हाँ ऐसा होना चाह्यी और अध्यक्ष बन्ने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता भी यही होगी I इस मामले को लेकर बिहार चुनाव पूर्व मेरी बात भी हुई है और हम कोशिश करेंगे की सभी ग्रुपों को फिर से एक किया जाए I
कायस्थ खबर : आजकी तारीख में आपका संविधान और बाकी ग्रुपों के संविधान अलग अलग है तो अगर सारे ग्रुप एक साथ आते है तो कौन सा संविधान मान्य होगा ?
रविनंदन सहाय : देखिये ये जब सब साथ बैठेंगे तो ही संभव होगा I निश्चित तोर पर अगर सबको मिलाने के लिए सबकी बाते माननी भी होंगी
कायस्थ खबर : रविनंदन जी आपको चुनावों में जीत के लिए हमारी अग्रिम शुभकामनाये
रविनंदन सहाय : धन्यवाद