कायस्थ लड़की को सेक्स रैकेट के चुंगल से सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने बचाया , आरोपी अब जेल के अंदर
आगरा में सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने एक बार फिर कायस्थ समाज के लिए आगे आकर लड़ाई लड़ी और उसे इन्साफ दिलाया है , आगरा से सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ से मिली जानकारी के अनुसार एक जालसाज़ ने नौकरी के लिए एक कायस्थ लड़की को बुलाया और उसे गौशाला के लिए ५०० रूपए में मेम्बर बनाने का काम दिया I कांट्रेक्ट के मुताबिक़ उसे १०० मेम्बर बनाने पर एक एक्टिवा भी देने का वादा कियाअपने आप को गौशाला के मालिक होने का दावा करने वाले ने उसे कुछ फ़ार्म और एक मोबाइल भी दिया I बाद में वो नाबालिग लड़की पर देह व्यापार में उतारने के लिए प्रयास करने लगा इस पर लड़की ने साफ मना कर दियाअपने प्रयास में असफल होते देख लड़की पर दवाब बनाने के लिए इसने लड़की के खिलाफ एक झूठी FIR लिखवा दी कि उसका मोबाइल व पर्श एक लड़की के साथ कुछ लोग छीन ले गये और मोबाइल का नम्बर भी वही लिखाया जो उस बालिका देरखा था! पुलिस ने उसकी तफ्शीश पर जांच के बाद बालिका को गिरफतार कर लिया और साइबर क्राइम में जेल भेजने की तैयारी करली इस पर लड़की के परिवार ने आगरा में कायस्थ सिंघम के नाम से मशहूर सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ से मदद मागी सुरेन्द्र कुल्श्रेस्ठ तब दिल्ली के एक कार्यक्रम के लिए निकल रहे थे मगर कायस्थ लड़की की मदद के लिए उन्होंने अपना कार्यक्रम स्थगित किया और दीपक सक्सेना के साथ थाणे पहुँच कर सारी कार्यवाही को दुबारा शुरू करवाया I जिसके बाद पुलिस जांच में पता चला कि लड़की निर्दोष है तथा असली अपराधी वही शख्श है जिसने गलत रिपोर्ट लिखवाई Iइसके बाद पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया और कार्यस्थ सेना के छोटे से प्रयास से उस परिवार का सम्मान व कायस्थ बालिका का जीवन नष्ट होने से बच गया
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
