नॉएडा : दिनदहाड़े कायस्थ पत्रकार अनूप सिन्हा के यहाँ चोरी – लाखो का सामान लगये चोर
नॉएडा के सेज्टर १३५ में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार अनूप सिन्हा के यहाँ कल दिन में चोरो ने लाखो के माल की चोरी को अंजाम दिया है I मिली जानकारी के मुताबिक़ चोरो ने करीब 8 लाख से ज्यादा का कीमती समाज , आभूषण आदि चुरा लिया Iअनूप सिन्हा ने कायस्थ खबर को बतया की की वो अभी 2 महीने पहले ही इस मकान में शिफ्ट हुए थे I और कल बच्चों को स्कुल से लेने के लिए पत्नी के साथ निकले थी I 2 घंटे से भी कम समय वो बाहर रहे मगर उतनी ही देर में चोरो ने सब सामान गायब कर दिया I अनूप ने इसकी सुचना पुलिस को थी पर पुलिस करीब 2 घंटे बाद पहुंची Iचोर घर में रखे ३०००० रूपए कैश , आभूषण और उनका आई मैक कम्पुटर भी ले गये I अनूप ने चिंता जताते हुए कहा की पैसे का नुक्सान तो हुआ ही है साथ ही चोर उनके आई मैक कम्पुटर के साथ उनके ग्राहकों का जो देता भी ले गए है उसका नुक्सान बताया नहीं जा सकता है
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
