कायस्थों के लिए दिल्ली में हर रविवार को होगी फ्री ओपीडी : संगत और पंगत डाक्टर विशेष में हुआ एलान
कायस्थ समाज के बीमार और ज़रूरत मंद लोगो के लिए दिल्ली में हर रविवार को फ्री ओपीडी केंद्र बनाया जाएगा I इसकी घोषणा कल दिल्ली में राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा के ओखला स्थित कार्यालय में आयोजित संगत और पंगत डाक्टर विशेष में की गए है I कल आयोजित इस कार्यशाला में २० से ज्यदा प्रमुख कायस्थ डाक्टर्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज की I जिनमे कार्डियोलोजिस्ट ( ह्रदय-विशेषज्ञ ),
न्यूरो सर्जन और न्यूरोलोजिस्ट ( मस्तिष्क ), यूरो-सर्जन और युरोलोगिस्ट (गुर्दे से सम्बंधित ), गेस्ट्रो एंट्रोलोजिस्ट ( पेट से सम्बंधित )
, गाइकनोलोगिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ), रेडिएशन ओंकोलोगिस्ट ( केंसर विशेषज्ञ ), ब्लड बैंक संचालक , पैथोलोजिस्ट, पैथलेब टेकनीशियाँ , पीडिएट्रिक सर्जन ( बच्चों से सम्बंधित ), आयुर्वेदिक चिकित्सक , होम्योपैथिक चिकित्सक, रीनल ट्रांसप्लांट ( किडनी ट्रांसप्लांट ), लेप्रोस्कोपिक सर्जन ( दूरबीन शल्य-चिकित्सा ), ओर्थो डोंन्टिस्ट ,पैरियो डोंन्टिस्ट , ओरल पैथोलोजिस्ट से सम्बंधित विशेषज्ञ उपस्थित थे
डबल धमाका : संगत और पंगत में मना डा अतुल वर्मा का जन्मदिन
सभी ने आर के सिन्हा के संगत और पंगत के माध्यम से किये जा रहे प्रयासों को सराहा और नॉएडा की डा रेनू वर्मा के नेत्रत्व में एक ओपीडी भी शुरू करने का निर्णय लिया गया I जिसके लिए सभी डाक्टर्स हर हरिवार मुफ्त में कायस्थ समाज के लोगो को देखंगे I
आर के सिन्हा ने इस काम के लिए ओखला या ईस्ट आफ कैलाश की अपनी कार्यलय की जगह का प्रस्ताव दिया जिसके बारे में डाक्टर्स की टीम जल्द ही फैसला लेगी I
कायस्थ खबर का महासर्वे अब तक ४००० से ज्यदा लोगो ने अपनी राय : आप भी चुनिए पहली पंक्ति में आपका सर्वाधिक प्रिय कायस्थ नेता कौन है ?
इस अवसर पर पुरे देश से आये डाक्टर्स ने कायस्थ खबर को इसके बारे अपनी शुभकामनाये दी और बताया की आर के सिन्हा निसंदेह कायस्थ समाज के लिए एक उम्मीद बन कर उभरे है I और उन्हें आशा है की कायस्थ समाज को वो एक नयी दिशा देने में कामयाब रहेंगे
जानिये : भगवान् चित्रगुप्त मनुष्य के मन के देवता है वो वही से आपके सभी कार्यो को जानते है उनका लेखा जोखा रखते है
गौरतलब है की आर के सिन्हा ने जुलाई से संगत और पंगत अभियान की शुरुआत की थी जिसमे कायस्थ समाज के सक्रीय समाज सेवियों को साथ बैठने और साथ खाने के माध्यम से एक करने की कोशिश की जा रही है I