Home » मुख्य समाचार » खुशखबरी : 11 साल के चित्रांश नयन सिन्हा के अनुरोध पर मोदी अंकल ने दिए रेललाइन पर पुल बनाने के आदेश

खुशखबरी : 11 साल के चित्रांश नयन सिन्हा के अनुरोध पर मोदी अंकल ने दिए रेललाइन पर पुल बनाने के आदेश

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का आम जनता से जुड़ाव और उस पर तेजी से अमल तो सभी जानते है मगर उन्होंने एक ११ साल के बच्चे के पत्र पर जो काम किया है उसने उन्नाव के २०० से ज्यदा बच्चों के चेहरे पर खुशियाँ ला दी हैं
इंडिया संवाद के अनुसार बताया जा रहा है कि उन्नाव में रहने वाले चित्रांश  नयन सिन्हा  ने पीएम को एक चिट्ठी लिखकर उनसे स्कूल जाने के लिए रास्ता बनाये जाने का अनुरोध किया था. ग्यारह साल के इस बच्चे की चिट्ठी पढ़कर पीएम हैरान हो गए और उन्होंने इस बच्चे की परेशानी का फौरी तोर पर निस्तारण करने के आदेश रेल मंत्री सुरेश प्रभु को दिए.
पता चला है की  चित्रांश  नयन सिन्हा ने पीएम को अपनी चिट्ठी में लिखकर बताया था कि तक़रीबन 200 ऐसे बच्चे है जिन्हें रोजाना रेलवे क्रासिंग पर करके स्कूल जाना पड़ता है. इसको लेकर उनके माँ-बाप चिंतित रहते है. बस फिर क्या था? नन्हें-मुन्ने बच्चों की समस्या के निस्तारण के लिए उनके स्कूल जाने का रास्ता बनाये जाने के आदेश पीएम ने रेलमंत्री को दिए और रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपने मातहत अधिकारीयों को.
 
अब क्या होगा ?
इसके बाद तो मंडल रेल अधीक्षक समेत समस्त अधिकारी हरकत में आ गए. इतना ही नहीं आनन-फानन में रेल विभाग में हड़कंप मच गया. इस बाबत वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (उत्तर रेलवे) एके सिन्हा का कहना है कि नई रेल नीति के तहत रेलवे क्रॉसिंग या ऊपरी पुल का निर्माण तभी किया जा सकता है जब राज्य सरकार साइट का आंकलन करने के बाद स्वीकृत के लिए रेल मंत्रालय से अनुरोध करे. लेकिन आवश्यकता के मुताबिक राज्य सरकार तय करती है.
पिता को यकीन चिट्ठी जरूर रंग लाएगी
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज कि सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले नयन को इस बात से अवगत करा दिया गया है. बताया जाता है कि डीआरएम जल्दी ही पीएमओ कार्यालय को इस बात से अवगत करा देंगें. ताकि बच्चों के स्कूल जाने के लिए रास्ता बन सके.पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नयन ने पत्र लिखा था. जिसमे उनसे यह गुजारिश की गयी थी कि रेलवे क्रासिंग की वजह से बच्चों को लम्बी दुरी तय करनी पड़ती है. उनके माता-पिता ने रेलवे क्रासिंग पर करने की इजाजत नहीं दे राखी है. जिसके कारन उसे स्कूल जाने के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. फ़िलहाल नयन के पिता आशुतोष सिन्हा का कहना है कि उनके बेटे कि चिट्ठी जरूर रंग लाएगी.
इनपुट विद इंडिया संवाद 
img-kayathakhabar

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें Iआशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*