जयपुर में कायस्थ चिकित्साधिकारी डॉ. विजय श्रीवास्तव से मारपीट , कायस्थ युवायो ने जताया आक्रोश
कावटिया अस्पताल के प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. विजय श्रीवास्तव ने बनीपार्क थाने में अस्पताल के एक पूर्व कर्मचारी के खिलाफ उनसे राजकार्य के दौरान मारपीट करने का आरोप दर्ज कराया है।
जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. श्रीवास्तव जिला कलक्ट्रेट में एडीएम चतुर्थ से मीटिंग के लिए उनके कार्यालय गए थे। एडीएम के वहां नहीं होने से वे वहां उनकी प्रतीक्षा करने लगे। इसी बीच अशोक कुमार कानूनगो वहां आया। उसने डॉ. श्रीवास्तव को देखते ही उनसे अपशब्द कहे। साथ ही गर्दन पर बायीं ओर मुक्का मारा। फिर बैग छीनकर उसमें रखीं फाइलें निकालने लगा। डॉ. श्रीवास्तव ने आगे यह भी कहा है कि जब कानूनगो को कलक्टर के आदेश से कार्यमुक्त किया था तो उसने उन्हें चैन से नहीं रहने देने की धमकी दी थी। इसलिए उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। इस रिपोर्ट को पुलिस ने आईपीसी की धारा 332 व 353 के तहत दर्ज किया है।
इस घटना को लेकार जयपुर से कई युवा डा श्रीवास्तव से मिले और उन्हें थाणे गए I और सही कार्यवाही ना होने पर इसके खिलाफ आन्दोलन करने को कहा है I साथ देने वाले युवाओं का दल जयपुर के युवा कायस्थ नेता ललित सक्सेना और नितिन माथुर के नेत्रत्व में शामिल हुआ उन्होंने डा श्रीवास्तव को भी भरोसा दिलाया की राजस्थान का पूरा कायस्थ समाज उनके साथ है और जरुरत पड़ने पर सडको पर उतरने से भी नहीं हिचकेगा
कायस्थ समाज के प्रतिनिधि दल में अनमोल माथुर , आलोक श्रीवास्तव , नितिन रमेश माथुर , विनय सक्सेना , विनय श्रीवास्तव और मोहित सक्सेना मुख्य रूप से शामिल रहे