
जयपुर मैराथन में जोश-जूनून से लबरेज दौड़े कायस्थ जयपुराइट्स के साथ
कायस्थ खबर ब्यूरो ,जयपुर I अलसुबह ठंडी फिजाओं के बीच शहरवासियों ने रविवार १४ फ़रवरी को वैलेंटाइन डे अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया |खिले चेहरों के साथ जयपुराइट्स तथा कायस्थ समाज के लोग जोश और उत्साह का जश्न मानते अल्बर्ट हॉल पहुंचे|मौका था वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था के सहयोग से आयोजित सातवी जयपुर मैराथन का|जिसमे लगभग 50000 लोगो ने हिस्सा लिया|मैराथन में हज़ारों की संख्या में जयपुरवासियों के अलावा कई नेशनल और इंटरनेशनल रनर्स दौड़े जिनमे पुरषों के साथ भारी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भी हिस्सा लिया|मैराथन का फ्लैग ऑफ बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी और गुरमीत चौधरी ने किया इनके अलावा अनूप बरतरिया,पं.सुरेश मिश्रा,शिक्षामंत्री कालीचरण सर्राफ,जयपुर सांसद श्री बोहरा भी मौजूद थे|जयपुर कायस्थ समाज की और से सत्य प्रकाश माथुर,युगल किशोर नेहवारिया,अम्ब्रीश सक्सेना,राजेश नेपालिया,राधा मोहन माथुर,शुकदेव माथुर,अरविन्द सक्सेना,विवेक माथुर,राकेश श्रीवास्तव,प्रमोद माथुर और विनायक माथुर और अखिल भारतीय युवा कायस्थ महासभा के राजस्थान युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री नितिन माथुर आदि के अलावा 150 कायस्थों ने मैराथन में जयपुर को क्लीन,स्वच्छ और ग्रीन बनाने के उद्देश्य और उत्साह के साथ हिस्सा लिया |
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

जय कायस्थाना , जय चित्रांश
समाज के बिना व्यक्ति का स्वयं का विकास सम्भव नहीं
समाज हित में समय समय पर मंथन व चिंतन की आवश्यकता है
– चित्रांश एस.डी.माथुर
163/109, सैक्टर-16
कुम्भा मार्ग, प्रताप नगर सांगानेर जयपुर
राजस्थान 302033