मनोज श्रीवास्तव के पिता का निधन
अभाकाम दिल्ली के राजनैतिक विंग के सचिव और चित्रगुप्त सभा करावल नगर के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव के पिता का निधन आज कैलाश अस्पताल में हो गया है I उनके पिता कई दिनों से मुजफ्फरनगर के अस्पताल में ही एडमिट थे I आज सुबह ही उन्हें वहां से नॉएडा के कैलाश अस्पताल लाया गया था I
कायस्थ खबर भगवान चित्रगुप्त से प्रार्थना करता है की शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दें और पुन्य आत्मा को शांति दें