रोहतक मामले पर पंजाबियों से सीखे कायस्थ समाज, जारी की हेल्पलाइन
रोहतक में जाट आन्दोलन के हिंसात्मक होने के बाद से ही कायस्थ खबर ने कायस्थ समाज के वहां फंसे लोगो के लिए अपील जारी की थी की हम उनके साथ हैं , जिसका हमारे रोहतक के लिए तथाकथित लोगो ने ये कह कर विरोध किया की कायस्थ सुरक्षित है आप को इसके बारे में लिखने की ज़रूरत नहीं है
लेकिन कायस्थ खबर खबर के पास लगातार रोहतक के लोगो से फ़ोन से संपर्क में है और आज एक भाई ने वहां के कायस्थ नेताओं पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए हमें ये फोटो भेजी है जो हम आपके सामने रख रहे है I उन्होंने कहा की देखिये कैसे रोहतक का पंजाबी समाज अपने लोगो की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन बनाकर उनको सब जगह बता भी रहा है
और हमारे नेता बाकी देश को बताने में व्यस्त है की सभी कायस्थ समाज बिलकुल ठीक है I कायस्थ खबर एक बार फिर से अपने समाज के लोगो से अपील करता है की वो रोहतक के कायस्थ लोगो की सुध ले I ध्यान रखिये हमारे लिए हमारा समाज सबसे पहले , राजनैतिक दलों से प्रतिबधता उसके बाद ही है