संगत पंगत जयपुर में बोले आर के सिन्हा – कायस्थों का फेवर करे अधिकारी , उनको फेवर हम करेंगे
२८ फरवरी कई मायनों में गुलाबी नगरी जयपुर के लिए अहम् रहा I यहाँ होटल जयपुर सैफ्रान में संगत और पंगत का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ राज्य सभा सांसद आर.के.सिन्हा के कर कमलों से दीप प्रज्वालित कर और श्री चित्रगुप्त वंदना से हुआ।कार्यक्रम में शहर के कायस्थ समाज के कई प्रबुद्ध लोग (प्रशासनिक अधिकारी,अधिवक्ता,व्यापारी गणमान्य व्यक्ति) इस कार्यक्रम का हिस्सा बने I कार्यक्रम का आयोजन जयपुर के कायस्थ होटल व्यवसाई अचिन्त्य नाग ने किया I इस अवसर पर सगत और पंगत के राजस्थान संयोजक कुलदीप माथुर भी उपस्थित थे Iकार्यक्रम में कायस्थ प्रशासनिक अधिकारियो को भरोसा देते हुए आर के सिन्हा कहा की आप राजनैतिक दबाब से ना डरे उसके लिए हम आपकी सहायता करेंगे , आप कायस्थों को उनकी समस्याओं में उनका साथ दें I उन्होंने संगत पंगत के ५ उद्देश्यों से भी सभी को अवगत कराया और कहा की जब तक सक्षम कायस्थ अक्षम कायस्थों का हाथ नहीं पकड़ेंगे तक समाज आगे नहीं बढ़ेगा Iआर के सिन्हा के आने से कार्यक्रम में लोगो में इस कदर उत्साह था की कई लोगो ने इस शाम में संगीत और गायन में भी अपनी प्रस्तुति दी और प्रोफेशनल्स लोगो को मात देते हुए लोगो को मंत्र्मुघ्ध कर दियाबाद में इस सभी ने एक स्वर संगत पंगत के मूलउद्देश्यों को समझ कर समाज सेवा का संकल्प लिया। और प्रत्येक महीने जयपुर में ' संगत पंगत ' का आयोजन का संकल्प लिया।