हमनें पार्टी के गठन के बाद अपने समाज की गति व स्थिती देखी थी तभी हमनें मा0 निर्वाचन आयोग दिल्ली से मांग की थी कि भारत में नैट बैंकिंग की तरह चुनाव में नैट वोटिंग लागु की जाय जिससे हमारा समाज वोटिंग वाले दिन विना लाइन में खड़े हुये उस दिन छट्टी मनाते हुये वोट कर सके,हमारे समाज में बड़े पैमानें पर जमीनी कार्य की आवश्यकता है जबतक चुनाव आयोग नैट वोटिंग नही कराता तब चुनावों में वोटिंग प्रतिशत बढ़ना मुश्किल हैअखिल भारतीय कायस्थ महासभा ,चित्रगुप्त नाम से बनी सभायें कायस्थ वाहिनी व कार्यस्थ सेना और तमाम एेसे संगठनों का उद्येश्य होना चाहिय् कि लाइन में खड़े सबसे गरीब आखिरी कायस्थ तक ये संगठन मदद हेतु पहुचें , उन पर महंगे फोन नहीं जो फेसबुक वाट्सएप पर नहीं हैं .उन तक किसी सर्वे के माध्यम से नहीं पहुच सकते हमनें हमेशा प्रयास भी किये कि वाट्सएप FB से उतर कर लाइन में खड़े आखिरी व्यक्ती तक पहुंचें, जब कइ हमारे भाइ लोग कायस्थ खबर के सर्वे में हमारे केलिये नैट वोटिंग में मस्त थे तब हम कार्यस्थ सेना के सभी कार्यकर्ता जमींनी स्तर पर पीड़ितों की सेवा में व्यस्त थे , हमारी सेवा ज़ारी रहेगी और अधिक गति से...........कायस्थ खबर : इस सर्वे के बाद आपकी समाज के लिए क्या योजनाये है ? सुरेंदर कुलश्रेष्ठ : आशु जी मैं बस इतना ही कहना चाहूँगा कि सर्वे के बाद मेरी जिम्मेंदारियां और बढ़गयीं हैं समाज की समस्याओं के निवारण हेतु कार्यस्थ सेना को अपनी गती में कई गुनी बढ़ानी होगी हमारी जिम्मेंदारी आपके सर्वे के बाद और बढ़ गयीं हैं अब योजनाबद्ध तरीके से पूरे देश में कार्य करना है जिसमें आपका व समाज का सहयोग मिले एेसी आकांक्षा भी है !कायस्थ खबर : बहुत से लोग इस सर्वे की प्रक्रिया को समाज में विघटन करने वाला बता रहे है क्या आप इससे सहमत हैं ? सुरेंदर कुलश्रेष्ठ : (हँसते हुए ) देखिये कोई सर्वे विघटन नहीं करा सकता सर्वे तो आइना दिखाता है हम अपना खुद डरावना चेहरा देख के डर जाते हैं !मेरा मानना है कि ये हो सकता कि सर्वे में यदि सभी चित्रान्श भाग लें तो परिणाम कुछ भिन्न हों और हम अपने प्रिय नेता को जिता सकें पर कुछ फर्क नहीं पड़ता समाज की स्थिती में बदलाव आयेगा जमीनी कार्यों से, संकटग्रस्त चित्राऩ्शों की तुरन्त मदद करनें से ! रही बात सर्वे की तो उसमें विघटन उन्हें दिखता है जो उस तरह से सोचते हैं , उनके लिए बस मेरा यही सोचना है
जाकी रही भावना जैसी , प्रभु मूरति देखी तिन तैसी !
कायस्थ खबर : यूपी 2०१७ के चुनावों में आप कायस्थ समाज को किस स्थिति में पाते है ?सुरेंदर कुलश्रेष्ठ : यू.पी.2017 में बिधानसभा के व नगरनिगम , नगरपालिकाओं के चुनाव की बात करें तो अभी बिधानसभा में बमुश्किल कुल सीटों में एक से डेढ़ प्रतिशत कायस्थ बिधायक जीतने के चांस हैं क्योंकि जीत हार बाद की बात है पहले चुनाव तो लड़ें और अभी वक्त है यदि सारा कायस्थ समाज एकतरफा होकर ज़ोर लगाता है तो यह स्थिति सुखद होसकती है और परिणाम 10 से 20 प्रतिशत होसकते हैं यानी 40 से 80 सीटें !पर पूरा समाज पूरा जो़र इकतरफा होकर लगावे तो! अब नगर निगम व पालिका की बात करें और पूरा समाज पूरी ताक़त झोंकदे तो 40 प्रतिशत तक परिणाम आसकते हैं इस पर समाज के मंथन की आवश्यकता है !ज़रूर वोट करे : यूपी चुनाव २०१७ में कायस्थों को किसे वोट देना चाहये ?कायस्थ खबर : कायस्थ समाज को राजनैतिक तोर पर जाग्रत करने के लिए आपके प्रयास क्या होंगे ? सुरेंदर कुलश्रेष्ठ : आशू जी आपका ये प्रश्न बहुत पेचीदा है समाज तो पहले सेही जाग्रत है एकजुट होने की आवश्यकता है अभी इसी प्रक्रिया मैंने सभी संगठनों से त्यागपत्र दिया है कुछ पदों में बंधने के बजाय साथ सभी का विकास की भावना से कार्य करूगा ,युवाओं को राजनीति में सुद्रढ़ करनें के प्रयास करूंगा जहां कोइ कायस्थ चुनाव लड़ रहा है तोउसको पूरा सहयोग व समर्थन दूंगा व अधिक से अधिक कायस्थों को टिकट दूगा मेरी टीम समाज के वोट वनवाने बढ़वाने व वोट डलवाने के लिये प्रयास रत है !घर घर जाकर वोट डालकर अपनीं संख्या बल सिद्ध कराने केलिये निवेदन करेंगे ! अभी वक्त है अभी नहीं तो कभी नहीं.........कायस्थ खबर : १४ और १५ मई को आप कायस्थ वृन्द के साथ एक बड़ा कायस्थ सम्मलेन कर रहे है उसमे क्या ख़ास है ? सुरेंदर कुलश्रेष्ठ : आशु जी १० जनवरी को कायस्थ वृन्द की चतुर्थ बैठक में ही हमने धीरेन्द्र जी से अनुरोध किया था की अगली बैठक वो आगरा में हमें आयोजित करने का अवसर देंकायस्थ वृन्द की अवधारणा हमें अच्छी लगी है इसमें किसी को पद का संगठन का दबाब नहीं है आप स्वत इसका हिस्सा बन जाते है मुझे आशा है की १४ और १५ मई को हम कायस्थ समाज के राजनैतिक और सामाजिक वजूद को लेकर एक बड़ा सन्देश देने में सफल होंगेकायस्थ खबर : कायस्थ खबर का नया सर्वे कायस्थों की राजनैतिक दलों को पसंद को लेकर है आप क्या कहना चाहेंगे ? सुरेंदर कुलश्रेष्ठ : आशु जी मैं बस इतना ही जानता हूँ की जो लोग भारतीय कार्यस्थ सेना और सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ के कार्यो से खुश होंगे वो हमें ज़रूर वोट रहे रहे होंगे और करेंगे भी I हाँ ये सर्वे हमें चुनावो को लेकर हमारी स्पस्ट स्थिति का आंकलन करने में भी सहायक होगा I कौन से नम्बर पर हम रहे ये महत्वपूर्ण नहीं है कितने लोग स्वत हमें वोट करते है ये महत्वपूर्ण हैकायस्थ खबर : जी हम बिलकुल आपके चाहने वालो से कहेंगे की १० मार्च को बंद होने वाले इस सर्वे में वो आपको ज़रूर वोट करे I सर्वे पर वोट वो यहाँ पर क्लिक करके भी कर सकते है सुरेंदर कुलश्रेष्ठ : आशु जी बहुत बहुत धय्न्वाद कायस्थ खबर का भी और समस्त कायस्थ समाज का भी