
कोटा कायस्थ समाज ने एबीपी न्यूज चैनल, कवि वेद प्रकाश ओर कुमार विश्वास के खिलाफ किया प्रदर्शन
कायस्थ खबर ब्यूरो , कोटा I राजस्थान में कोटा कायस्थ समाज ने एबीपी न्यूज चैनल, कवि वेद प्रकाश ओर कुमार विश्वास के खिलाफ प्रदर्शन किया .चैनल पर कुमार विश्वास द्वारा संचालित कवि सम्मेलन में कवि वेद प्रकाश ने कायस्थ इष्टदेव चित्रगुप्त जी पर अभद्र टिप्पणी की जो देश भर में कायस्थ समाज को नागवार गुजरा है इसी के विरोध में कोटा में भी जिला कलेक्ट्रेट पर कायस्थ समाज के लोगो ने तीनो के विरुद्ध नारे लगाये ओर उनका पुतला फूंका .ज़रूर पढ़े : ABP news के कवि सम्मलेन में भगवान् चित्रगुप्त को गाली पर उबला कायस्थ समाज , कल दर्ज होंगे मुकदमे इस विरोध प्रदर्शन में समाज के प्रबुद्ध नेता और युवाओं ने भागीदारी की रितेश सक्सेना अतिश सक्सेना पंकज सक्सेना राकेश भटनागर मयूर सक्सेना पंकज मोहन सक्सेना सुधीर माथुर सतीश सक्सेना दिवाकर माथुर मयंक सक्सेना शशि भटनागर सौरभ भटनागर सिद्धार्थ राय पंकज सक्सेना मयंक सक्सेना रवि सक्सेना अमित भटनागर अखिलेश माथुर ईश्वर सक्सेना आदि . कायस्थ समाज के सभी चित्रांश बंधुओं ने कलेक्टर कोटा के माध्यम से प्रधानमंत्री जी को पत्र लिख इन तीनों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे ओर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे जब तक ये माफी नहीं माँग लेते ।
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
