

राज्य मंत्री डा महेश शर्मा ने कायस्थखबर को १ वर्ष पूर्ण होने पर दी बधाई
आज कायस्थखबर.काम के १ बर्ष पूर्ण होने पर डा महेश शर्मा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) पर्यटन मंत्रालय , संस्कृति मंत्रालय ने कायस्थ खबर को शुभकामनाये दी I कायस्थ खबर को अपने भेजे सन्देश में डा महेश शर्मा ने कायस्थ खबर की पूरी टीम को इसके प्रयास के लिए सराहा उन्होंने कहा मुझे आशा है कि कायस्थ खबर के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने का प्रयास सार्थक होगाकायस्थखबर के लिए डा महेश शर्मा जी के सुझाव अमूल्य हैं और वो उनके मार्गदर्शन के लिए हमेशा आभारी रहेंगे
