अमेरिका का निमंत्रण पाने वाले इकलौते MLA बने ‘आप’ नेता चित्रांश आदर्श शास्त्री
आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विट अकाउंट पर आप विधायक की प्रशंसा करने वाला एक ट्वीट पोस्ट करते हुए बताया है कि अमेरिकी सरकार ने भारत के एकमात्र विधायक को अमेरिका आमंत्रित किया है। और ये गौरव मिला है दिल्ली से युवा चित्रांश आप विधायक चित्रांश आदर्श शास्त्री को I आदर्श अमेरिकी सरकार द्वारा आयोजित इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए जाने वाले एक मात्र विधायक हैं
खुद आदर्श भी इस बारे में ट्वीट कर चुके हैं की उन्हें इस कार्यक्रम का निमंत्रण मिला है कायस्थ खबर अपने युवा चित्रांश नेता को इसके लिए बधाई देता है I
कौन है चित्रांश आदर्श शास्त्री ?
चित्रांश आदर्श शास्त्री पूर्व प्रधान मंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र है और प्रसिद कांग्रेस नेता अनिल शास्त्री के पुत्र है I राजनीती में आने से पहले आदर्श ने एम् बी ए किया है और दुनिया की नामी कंपनी एप्पल में एक करोड़ से ज्यादा के पैकेज पर काम कर रहे थे।
दिल्ली में सेंट कोलंबस स्कूल और हिंदू कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद आदर्श ने दिल्ली के ही लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यट ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए किया और मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी पर लग गए।