
लखनऊ में भगवान चित्रगुप्त की सामूहिक पूजा एवं गोष्ठी सम्पन्न : कायस्थ राज पुरोहित डा अरविन्द के आवास पर गुंजा जयकारा
कायस्थ खबर ब्यूरो लखनऊ । राष्ट्रीय कायस्थ पुरोहित डॉ अरविन्द कुमार "मधुकर" जी के संयोजन मे श्री चित्रगुप्त भगवान का भव्य पूजापाठ व भजन कीर्तन कार्यक्रम एवं गोष्ठी का आयोजन हुआ । इस धार्मिक आयोजन मे प्रदेश भर के जागरूक कायस्थ परिवारों ने हिस्सा लिया। देहरादून से आई डॉ ज्योति श्रीवास्तव व इलाहाबाद से आये कायस्थ वंद के मुख्य समन्यवक धीरेंद्र श्रीवास्तव इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तोर पर आमंत्रित थेधीरेन्द्र श्रीवास्तव ने कायस्थ पुरोहित डा अरविन्द के धार्मिक प्रयासों की सराहना की और समस्त समाज से उनके इस कार्य में सहयोग देने की अपील की , देहरादून से आयी डा ज्योति ने भी बताया की वो भी देहरादून में भगवान् चित्रगुप्त की कथा का प्रसार घर घर में करवा रही है और महीने में एक बार ये कथा किसी ना किसी कायस्थ परिवार में होनी शुरू हो गयी हैकार्यक्रम मे लखनऊ से एस श्रीवास्तव , राजीव श्रीवास्तव , बलदाऊ श्रीवास्तव , एस पी श्रीवास्तव , महेश श्रीवास्तव , धर्मवीर श्रीवास्तव , विकास सक्सेना, सर्वेश श्रीवास्तव , श्री मति पुष्पा , अल्का श्रीवास्तव , आशा श्रीवास्तव , मीरा श्रीवास्तव आदि भी उपस्थित थे ।