विशेष बातें :कार्यक्रम में मुख्य अतिथ्ती के तोर पर आमंत्रित राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा ने भी इस समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई I जिनका जय पुर एअरपोर्ट पर भी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश प्रभारी ललित सक्सेना ने अपनी सहयोगियों के साथ मिलकर जोरदार स्वागत किया I एअरपोर्ट पर हुए इस स्वागत से आर के सिन्हा आत्मविभोर नजर आये , उन्होंने कायस्थ खबर से से कहा की वो इस तरह के स्वागत के लिए सभी कायस्थ बंधुओ का आभार प्रकट करते है इसके बाद विवाह स्थल पर आर के सिन्हा का भव्य स्वागत आयोजको द्वारा किया है जिसमे जयपुर की सभी ३८ सभाओं के प्रमुखों ने उनको माला पहना कर सम्मान दिया I इसके बार गोविन्द स्वरूप माथुर ने मुख्य अथिति आर के सिन्हा को सभी २० वर और वधु का परिचय कराया और उनको आर के सिन्हा आशीर्वाद भी दिलाया कार्यक्रम में बोलते हुए आर के सिन्हा ने सभी लोगो को गरीब कायस्थों की मदद के लिए आगे आने को कहा , उन्होंने बताया की वो हर साल गोविन्द स्वरूप माथुर के बड़े भाई के कहने पर विवाह समारोह में उपहार देते रहे है जो जयपुर के ही कायस्थ ज्वेलेर के द्वारा बनाया जाता है पर पहली बार कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे है और कोशिश करेंगे की वो हर बार इस कार्यक्रम में आये I इस अवसर पर उनके द्वारा सभी जोड़ो को उनके द्वारा सोने की पालिश करे हुए चादी के आभूषण दिए गए I इस अवसर पर जयपुर के अरविन्द सक्सेना,बी एन माथुर ,अखिल भारतीय कायस्थ महासभा प्रभारी ललित सक्सेना , प्रदेशाध्यक्ष नितिन माथुर , रास्ट्रीय कायस्थ महापरिषद के कुमार संभव एवं RAS असोसिएशन के अध्यक्ष हेमन्त स्वरूप माथुर प्रमुख रूप से रहे । समारोह का संचालन कर रहे देवेन्द्र सक्सेना “मधुकर” ने अपनी मधुर वाणी से सभी लोगो का दिल जीत लिया
- विवाह समारोह में सभी जोड़ो की जयमाला हाईद्रोलिक स्टेज पर हुई
- आर के सिन्हा का जयपुर एअरपोर्ट पर भव्य स्वागत
- आर के सिन्हा ने दिए सभी २० जोड़ो को सोने की पालिश हुए चांदी के आभूषण जिनके कीमत ११००० रूपए प्रति आभूषण है
- सभी आभूषण जयपुर के ही कायस्थ ज्वलेर ने बनाए
जयपुर की कायस्थों की बगीची में सामूहिक विवाह की धूम : आर के सिन्हा भी आशीर्वाद देने पहुंचे
कायस्थ खबर ब्यूरो/ संकेत श्रीवास्तव, जयपुर I जयपुर का चर्चित और हर साल होने वाला राष्ट्रीय सामूहिक विवाह समारोह इस बार भी रविवार को श्री चित्रगुप्त सामुहिक विवाह समिति ,जयपुर के तत्वावधान में संपन्न हुआ | इस बार इस विवाह समारोह में २० जोड़ो को परिणय सूत्रों में बाँधा गया |
इस सामूहिक विवाह समारोह में सभी कायस्थों ने तन मन और धन से पूर्ण रूप से आगे बढकर सहयोग किया | विवाह समारोह में सभी दूल्हो की पूर्ण रीती रिवाजो व बेंडबाजो के साथ परंपरिक बारात निकली गई | कार्यक्रम के अध्यक्ष गोविन्द स्वरूप माथुर ने कायस्थ खबर को बताया की उनके बड़े भाई ने देश में सर्वप्रथम इस सामहिक विवाह कार्यक्रम को शुरू किया और तब से लगातार वो इसको आयोजित करते आ रहे है I पिछले साल उनके देहांत के बाद गोविन्द स्वरूप माथुर ने इसका बीड़ा उठाया है और वो इसे आगे भी ऐसे ही लोगो के सहयोग से करते रहेंगे