बिहार के मुंगेर जिले मे भी हुआ “संगत-पंगत” का आयोजन
कायस्थ खबर ब्यूरो/ आदित्य श्रीवास्तव (सीवान) Iमुंगेर निवासी और एक ऊर्जावान कायस्थ युवा अभिषेक सिन्हा ने अपने आवास पर दिनांक 02/03/2016 को संगत-पंगत का आयोजन किया जिसमे मुंगेर के कायस्थो ने बढ चढ कर अपनी उपस्थिती दर्ज कराया। वहा अभिषेक की टीम द्वारा लोगो को संगत-पंगत का उदेश्य बताया गया और समाज के लिऐ आगे आने की अपील किया।
सभी उपस्थित चित्रांशो ने संगत-पंगत के उदेश्यो को पुरा करने मे सहयोग करने ची बात कही। माननीय आर के सिन्हा जी (राज्य सभा सांसद) के द्वारा चलाया गया अभियान "संगत-पंगत" का बहुत ही कम समय मे बहुत अधीक विस्तार हुआ है और आज भारत के सभी शहरो मे ईसका आयोजन कायस्थ समाज द्वारा कराया जा रहा है। मै पुरे विश्वास के साथ चह सकता हु की समाज की संगत-पंगत समाज के विकाश मे और समाज को मजबुती दिलाने मे सबसे असरकारक होगा।