ब्रेकिंग न्यूज़ : कैलाश सारंग समेत सभी गुटों ने ABKM पर अपना दावा छोड़ा, रविनंदन होंगे अब ABKM के कार्यकारी अध्यक्ष
कायस्थखबर ब्यूरो I कल शाम एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में कायस्थ समाज के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकल कर आयी I बरसो से आपसी फुट का शिकार रही कायस्थों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सभी पक्ष बुधवार शाम को नॉएडा के पार्क एसेंट होटल में मिले I बरसो बाद अभाकम ग्रुप A के कैलाश नाथ सारंग , ग्रुप B के एके श्रीवास्तव और ग्रुप C के डा परीया समेत इनके सभी पदाधिकारी यहाँ मौजद थे I सूत्रों के मुताबिक़ ABKM के अंतररास्ट्रीय अध्यक्ष आर के सिन्हा भी देर रात इस बैठक में शामिल हुए I
देर रात तक चली इस बैठक में कैलाश नाथ सारंग ने भाव विहवल होते हुए कहा की समाज ने मुझे इतना प्यार और सम्मान दिया है अब मैं ये ज़िम्मेदारी किसी युवा को देना चाहता हूँ हमने कई साल आपसी गुटबाजी में निकाल दिए लेकिन अब इन सबको सही करने का वक्त आ गया है I अगर आप लोगो की एक राय हो तो हम सभी मुक़दमे ख़तम करके किसी युवा आवाज़ को ABKM का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए
इस पर एके श्रीवास्तव और डा पारिया कैलाश नाथ सारंग को त्याग की प्रतिमूर्ति बताते हुए कहा की वो कैलाश नाथ सारंग जी के विचारों से सहमत हैं और इनके आदेश अनुसार इस पर आगे बढ़ने को तैयार है I इस पर आर के सिन्हा ने कैलाश नाथ सारंग को उनके इस समाज उपयोगी कदम के लिए बधाई दी और कहा की वो तो पहले से ही कहते आ रहे हैं की समाज हित में सेवा ही अंतिम लक्ष्य होना चाह्यी उन्होंने कहा की अब अभाकाम अब संगत और पंगत के माध्यम से समाज को सामाजिक और धार्मिक रूप से मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाएगी
इसी बैठक में राकेश मंजुल को संगत और पंगत के लिए रास्ट्रीय संयोजक बनाने की भी घोषणा की गयी I लेकिन सबसे बड़ा सवाल उभर कर आया की इन नए घटनाक्रममे अभाकाम का अध्यख कौन हो ? तो नए अध्यक्ष के चुनाव होने तक रविनंदन सहाय को कार्यकारी अध्यक्ष का कार्यभार सौपा गया
नयी कार्यकारणी में डा मुकेश श्रीवास्तव रास्ट्रीय उपाध्यक्ष और विश्वविमोहन कुलश्रेष्ठ रास्ट्रीय महामंत्री बने रहेंगे I नीरा शास्त्री को महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है I
इस अवसर पर आर के सिन्हा ने अपने संबोधन में सभी नव निर्वाचित लोगो को शपथ दिलाई और आशा की कोर्ट में लंबित मामले को जल्द ही ख़तम करके नये चुनाव 19 जून तक करा लिए जायेंगे
सुबज ५ बजे तक चले इस फैसले के बाद यहाँ नॉएडा में जम कर होली खेली गयी I रंगों के इस मौके पर दिल्ली से डा अनूप श्रीवास्तव , इलाहबाद से धीरेन्द्र श्रीवास्तव , टीपी सिंह , नॉएडा के राजन श्रीवास्तव, आर डी श्रीवास्तव , अशोक श्रीवास्तव , भोपाल से वेदआशीष श्रीवास्तव , कोटा राजस्थान से कुलदीप माथुर, ललित सक्सेना , आगरा से सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ , दिल्ली से ए सी भटनागर, करावल नगर से मनोज श्रीवास्तव और कायस्थखबर के आशु भटनागर समेत देश भर से लगभग ५०० लोग मौजूद रहे
चेतावनी : ये खबर होली के अवसर पर लिखी गयी है , इस लेख में शामिल किसी भी घटना के सच होने के कोई साक्ष्य नहीं है I इसे केवल होली के अवसर पर हास्य व्यंग के उदेश्य से लिखा गया है I
सुखद समाचार !!