भगवान् चित्रगुप्त का अपमान करने वालो को के पी ट्रस्ट ने दी कड़ी कार्यवाही की चेतावनी
इलाहाबाद 30 मार्च। भगवान श्री चित्रगुप्त के प्रति अपशब्द प्रयोग करने वाले विवादित कवि,कवि सम्मेलन संचालक एव टी०वी० चैनल को चेतावनी दी गयी कि किये हुये दुष्कृत्य हेतु शीघ्रतिशीघ्र सार्वजनिक माफी मांग ले अन्यथा "कायस्थ"समाज द्वारा की गयी कडी कार्यवाही के दूरगामी परिणाम होंगे।"
ये उद्गार एशिया के ख्यातिलब्ध व सबसे बडे ट्रस्ट "कायस्थ पाठशाला न्यास" के न्यासियों द्वारा निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यो ने वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य श्री अजय कुमार "रामू दादा" की अध्यक्षता मे हुयी बैठक मे "कायस्थवृन्द " के मुख्य समन्वयक एवं के०पी०ट्रस्ट के कार्यकारणी सदस्य (निर्वाचित) श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव के आह्वान पर व्यक्त किया।
बैठक के आयोजक विख्यात "द्वारिका हास्पिटल" के चेयरमैन. व प्रबन्ध निदेशक डा०सुशील श्रीवास्तव ने चेतावनी दी कि भगवान श्री चित्रगुप्त का अपमान करने वालो को बक्शा नही जायेगा।
श्री चित्रगुप्त वंशज सभा के महामंत्री एवं कार्यकारिणी सदस्य(निर्वाचित) कायस्थ पाठशाला ने विवादित कवि का पक्ष लेने के लिये कतिपय कायस्थों की गहरी निन्दा की एवं उन्हे "कायस्थ विरोधी" कृत्य से दूर रहने की चेतावनी दी।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि दोषी पक्षकारों के द्वारा कायस्थ भावना का सम्मान नही किया गया तो कायस्थ सीधी कार्यवाही करने लिये बाध्य होंगे जिसका समस्त उत्तरदायित्व दोषी पक्षकारों व उनके कतिपय समर्थकों का होगा।
बैठक मे सर्वश्री भानु प्रताप सिंह जी,अजीत सिन्हा जी,रतन श्रीवास्तव जी,राजू श्रीवास्तव जी,प्रदीप श्रीवास्तव,एडवोकेट जी,अरुण श्रीवास्तव जी,रजनी कान्त जी गार्गी जी व रेखा श्रीवास्तव जी इत्यादि(सभी निर्वाचित सदस्य के०पी०ट्रस्ट) ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।