भगवान् चित्रगुप्त के अपमान के मसले पर अभाकाम ने कवि वेद प्रकाश और कुमार विशवास को नोटिस भेजा
ABP न्यूज़ पर होली के दिन प्रसारित हुए कवि सम्मलेन के दौरान कवि वेड प्रकाश द्वारा भगवान् चित्रगुप्त को गाली दिए जाने के मसले पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने कवि वेद प्रकाश और इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे आप नेता कुमार विश्वाश को कोर्ट का नोटिस भेजा है I
पढ़े : ABP news के कवि सम्मलेन में भगवान् चित्रगुप्त को गाली पर उबला कायस्थ समाज , कल दर्ज होंगे मुकदमे
इसकी एक प्रति कायस्थ खबर को भेजते हुए अभाकम के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष डा मुकेश कुमार ने बताया की अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने ये नोटिस दोनों को भेजे है जिसका जबाब उन्हें कोर्ट में देना होगा I
पढ़े :अभाकाम ने कवि वेद प्रकाश , कुमार विश्वाश और ABP news के खिलाफ प्रदर्शन किया , आज कर सकते है मुकदमा
गौरतलब है की अभाकाम ने पिछले दिनों जयपुर , बनारस , कोटा इलाहबाद समेत कई शहरो में इसके खिलाफ प्रदर्शन किये और कवि का पुतला भी जलाया था I