
भगवान चित्रगुप्त का अपमान करने वाले देवद्रोही कवि वेदप्रकाश, संचालक, ABP चैनल और उसका साथ देने वाले कुल कलंको को संजीव सिन्हा का संदेश
कवि वेदप्रकाश ,आज तुम जिस कलम की बदौलत अपना जीवन गुजार रहे हो, वो कलम की ताकत तुमको भगवान चित्रगुप्त ने बख्शी है। और आज तुम्हारी इतनी जुर्रत हो गयी कि तुम उनका ही मजाक उडाओ।
तुम्हारा तथाकथित बयान पढा कि ये तो तुम पिछले 15 वर्षों से करते आ रहे हो, मजाक उडाना तुम्हारा पेशा है।
पेशे पर तो रेडलाइट वाली भी बैठती है, पर वो अपने भगवान का मजाक नहीं उडाती। तुम तो उनसे भी गये गुजरे निकले। वो तो मजबूरी मे अपना तन बेंचती हैं, तुमने तो अपना जमीर ही बेंच दिया।
अगर इतना ही मजाक उडाने का शौक है तो जरा दूसरे किसी धर्म के आराध्य का मजाक उडा कर दिखाओ। सलमान रुश्दी याद है तुम्हें? वही हाल तुम्हारा होगा।
अगर तुम तक मेरी बात पहुँच रही है तो कान खोलकर सुन लो, जब तक तुम, तुम्हारा वो संचालक कु. विश्वास और तुम्हारा चैनल ABP News सार्वजनिक रुप से माफी नहीं मांग लेते तब तक शांत नहीं बैठेंगे।
और तुम्हारा समर्थन करने वाले कायस्थ कुल कलंक भी कान खोलकर सुन लें, उन्हे भी बख्शा नहीं जायेगा। पर पहले तुमसे निपटना हमारी प्राथमिकता है।
अगर अपनी जिंदगी में चैन की रोटी खाना चाहते हो तो अपनी गलती की माफी मांगो वर्ना इतने केस दायद होंगे कि तारीख की फीस भरते भरते कंगले हो जाओगे।
भगवान चित्रगुप्त की जय
संजीव सिन्हा( चौपाल श्रेणी मे छपने वाले विचार लेखक के है और पूर्णत: निजी हैं , एवं कायस्थ खबर डॉट कॉम इसमें उल्लेखित बातों का न तो समर्थन करता है और न ही इसके पक्ष या विपक्ष में अपनी सहमति जाहिर करता है। इस लेख को लेकर अथवा इससे असहमति के विचारों का भी कायस्थ खबर डॉट कॉम स्वागत करता है । आप लेख पर अपनी प्रतिक्रिया kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं। या नीचे कमेन्ट बॉक्स मे दे सकते है ,ब्लॉग पोस्ट के साथ अपना संक्षिप्त परिचय और फोटो भी भेजें।)
मान्यवर कवि ने शर्बनाक हरकत की है जिसे माफ़ नहीं किया जाना चाहिये
कवि ने जानबूझ कर हरकत की है जो माफ़ी के लायक नहीं है