यूपी चुनाव २०१७ में कायस्थ समाज को लेकर सपा का रुख साफ़, हारी हुई १४३ सीटो में मात्र १ कायस्थ को टिकट
यूपी चुनाव २०१७ का बिगुल बजने में बस कुछ ही समय रह गया है I यूपी की दो प्रमुख पार्टियों ने २०१७ में होने वाले चुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी करनी शुरू कर दी है जिसके लिए आज समाजवादी पार्टी ने १४३ उम्मीदवारों की सूचि जारी की है , हैरानी की बात ये है की इन १४३ उम्मीदवारों में मात्र एक कायस्थ को टिकट मिला है
कायस्थ समाज को मिले इस टिकट के साथ यूपी की सीटो पर कायस्थ प्रत्याशियों की संख्या 2 हो जाती है क्योंकि मुलायम सिंह पहले ही कह चुके हैं की जीते हुए MLA फिर से टिकट पायेंगे I अब इस गणित को भी समझना होगा की आखिर इस रस्सा कशी के मायेने क्या है ? आखिर समाजवादी पार्टी जब अपने बेस्ट समय २०१२ के चुनावों में इन सीटो को नहीं जीत सकी तो २०१७ में जब उसके खिलाफ प्रदेश में मोहोल है तब वो इन सीटो पर कैसे जीतेगी और कैसे इन सीट पर कायस्थ प्रत्याशी की जीत मुमकिन होगी
बड़ी बात ये भी है की सपा को इन सीटो के बाद कायस्थ समाज को अब क्या करना चाह्यी ? क्या कायस्थ समाज को इन दो प्रत्याशियों वाली स्थिति पर ही अपनी मुहर लगानी है या सपा को वोट करना है ?
दरअसल देखा जाए तो बनारस में जिस सीट से समाजवादी पार्टी ने रीबू श्रीवास्तव को टिकट दिया है वहां पहले ही कायस्थ उम्मेदवार है ऐसे कायस्थ उम्मेदवार का होना वहां कायस्थ वोटो का विघटन ही कराएगा और ऐसे में असली फायदा उस तीसरे उम्मीदवार को होना तय है जो कायस्थ नहीं होगा
राजनीती के इसी खेल में अब बनारस के कायस्थों को देखना होगा की २०१७ में वो किसे वोट करेंगे और किसे चुनेगे? उधर भारतीय कार्यस्थ सेना के सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने सपा से मायूस होने वाले सभी चुनाव लड़ने के इच्छुक कायस्थों को कहा है की वो चाहे तो उनकी पार्टी से चुनाव लढ़ सकते है