राजस्थान में अभाकम के सभी ग्रुप एक होंगे ? प्रयास में लगी युवा टीम
राजस्थान में किस तरह से बंटी हुई अखिल भातीय महासभा को एक किया जाए इसके लिए प्रयास जारी है जिसके लिए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजस्थान के प्रदेश महामन्त्री मधुकर सक्सेना. एके सक्सेना प्रदेश अध्यक्ष मुख्य शाखा (सारंग ग्रुप) से युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नितिन माथुर, ललित सक्सेना प्रदेश प्रभारी (विश्वमोहन ग्रुप ) की एक बैठक हुई I
अभाकाम राजस्थान सूत्रों की माने तो इस बैठक से एक जरिये अभाकाम समेत बाकी संगठनो को एक ही सभा के अंदर लाने का प्रयास किये जाने पर बात हुई जिससे सम्पूर्ण राजस्थान में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का एक संघठन मजबूत किया जा सके I जल्द ही इस सिलसिले में इसको लेकर एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करके घोषणा भी की जाने की संभावना है
राजस्थान में होने वाले इस प्रयास को अगर सफलता मिली तो इसे इसके बाद केंद्रीय राष्टीय विवाद के निस्तारण की उम्मीद की जा सकती है और भविष्य में कोर्ट विवाद जो भी पक्ष जीतेगा उसमे सम्पूर्ण राजस्थान की कार्य कारिणी वैधानिक चुनाव प्रक्रिया से बनाई जायेगी I
हालांकि इसके होने में अभी समय है और कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन ऐसी कोशिशो से राजस्थान के कायस्थ समाज में ख़ुशी की लहर चल रही है सभी एक ही बात कह रहे है की अगर ये हो गया तो अभाकाम का सुनहरा दौर फिर से शुरू होगा और कायस्थ फिर एक राजनैतिक ताकत बन कर उभरेंगे
एक सार्थक प्रयास जो आगे जाकर समाज के लिए लाभकारी साबित होगा ।