
अद्भुत , अकल्पनीय, अविस्मरणीय !! अभाकाम प्रदेश कार्यकर्ता सम्मलेन ने लखनऊ में रचा इतिहास , एक सुर में सब बोले हम एक एक हैं
अद्भुत , अकल्पनीय, अविस्मरणीय!! यही तीन शब्द रविवार को लखनऊ के रवीन्द्रालय सभागार में मौजूद हर कायस्थ की जुबान पर थे I मौका था अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश कार्यकर्ता सम्मलेन का जिसे "लक्ष्य २०१७ " का नाम भी दिया गया I कायस्थ समाज के सामाजिक सशक्तिकरण एवं राजनैतिक भागीदारी के लिए २०१७ के यूपी चुनावों के मद्देनजर आयोजित इस समारोह को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की संगठनात्मक ताकत दिखाने के भी सफल प्रयास किये गये I आलम यह था है कि चारबाग में में प्रात: 8 बजे से कायस्थों का रेला नज़र आने लगा जो 11 बजते-बजते इंतहा को पहुँच गया। जिधर देखो कायस्थ बंन्धु आपस में चर्चा में मशगुल नजर आये।सारे विवादों को दूर करते हुए अभाकाम प्रदेश अध्यक्ष डा रमेश श्रीवास्तव ने प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं और कायस्थ समाज के सक्रीय समाज सेवियों , राजनेताओं के संगम का ऐसा चक्रव्यू का निर्माण किया I जिसकी गूंज आने वाले विधानसभा में अवश्य सुनाई देगी Iकार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की जहाँ सुबोध कान्त सहाय इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तोर पर शामिल हुए तो विशिष्ठ अतिथियों में राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा , विधायक प्रदीप माथुर , पूर्व मंत्री राजीव श्रीवास्तव शामिल थे Iअभाकाम के अतिथियों में राष्ट्रीय अध्यक्ष डा आशीष पारिया बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन , झार खंड प्रदेश अध्यक्ष कुमार बब्बू , हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष पी सी श्रीवास्तव , राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर , केरल प्रदेश अध्यक्ष आर सहाय और युवा राष्ट्रीय अध्यक मनोज सक्सेना , विनय श्रीवास्तव, डा ज्योति श्रीवास्तव शामिल थेइनके अलावा भारतीय कार्यस्थ सेना के रास्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ , कायस्थ वृंद के मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र श्रीवास्तव , राजस्थान से पार्षद भारती सक्सेना एवं कायस्थ खबर के सी ई ओ आशु भटनागर भी गणमान्य अतिथि के रूप में शामिल थेआरम्भ स्वागत वंदना से कार्यक्रम का प्रारम्भ भगवान् चित्रगुप्त वंदना से किया गया I जिसके बाद राष्ट्रीय पुरोहित डा अरविद मधुकर ने कार्यक्रताओ को भगवान् चित्रगुप्त के महात्म और पूजा विधि के बारे में बतायाIप्रमुख नेताओं ने कहा राजनीती में आने का आह्व्हान कार्यक्रम में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कार्यक्रताओ को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने आज के दौर में कायस्थों को राजनीती में आने के लिए प्रेरित किया I पूर्व मंत्री सुबोध कान्त सहाय ने कायस्थों को राजनीती में आगे बढ़ने के लिए किसी भी दल में जुड़ने को कहा उन्होंने कहा की महत्वपूर्ण दल नहीं बल्कि सभी राजनैतिक दलों में कायस्थों के होना है I सुबोधकांत सहाय ने अभाकाम को यूपी चुनावों से पहले कायस्थों को लाकर बड़ी आम सभाए करने का भी आह्वान किया Iमथुरा से आये विधायक प्रदीप माथुर ने समाज में राजनीती और राजनेताओं को लेकर समाज की मानसिकता बदलने पर जोर दिया उन्होंने कहा की कायस्थ समाज आज भी राजनेता और राजनीती को अपराधी की तरह मानता है I समाज को लेकर ऐसी मानसिकता को बदलने की ज़रूरत है उन्होंने खुद कहा की उनके विधायक होने के कारण उनके बच्चो को शादी के लिए लोग उनसे रिश्ते जोड़ने में डरते है , ऐसे में कायस्थ समाज से नए राजनेता कहा से आयेंगेराज्य सभा सांसद आर के सिन्हा ने कार्यकर्ताओं से सीधा सवाल करते हुए पूछा की आज इस सभागार में अभाकाम के हज़ारो पदाधिकारियो को देखकर एक ही सवाल उनके मन में है की आखिर सब अकेले ही क्यूँ है , हमारे समाज की महिला शक्ति कहाँ है I उन्होंने सुबोध कान्त सहाय से सहमत हुए कहा कि चाहे जहाँ से टिकट मिले चुनाव लड़ो , कायस्थ हमारा आधार है I कायस्थ समाज की एकता को लेकर उन्होंने ऐसे सभी लोगो लताड़ते हुए कहा की कायस्थ समाज एक है और एक ही रहना चाहता है लेकिन समाज के कुछ लोग जो संघठनो को अपनी जेब में रखना चाहते है वो एक नहीं है I उन्होंने वर्षो से जमे ऐसे राष्ट्रीय नेताओं को कहा की आप बताये आपने कितने लोगो की आगे बढ़ कर मदद की है ,कितने लोगो से आप आकर मिले है ,कितने समाज के लोगो को आपने राजनीती में आगे आने के लिए मदद की I ऐसे लोगो ने अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के लिए सामाजिक संगठनों को बंधक बना लिया I उन्होंने अभाकाम के कार्यकर्ताओं को सन्देश देते हुए यूपी की राजनीती में कायस्थों के प्रत्याशियों को जिताने के लिए कहा Iयूपी की चुनावों में कायस्थ जाती बड़ा फैक्टर अभाकाम के प्रदेश अध्यक्ष डा रमेश श्रीवास्तव ने इस अवसर पर यूपी के आगामी चुनावों के कायस्थ समाज को अपनी जाती के महत्व के बारे में समाज को चेताते हुए कहा की ये चुनाव जाती के आधार पर ही होगा और अभाकाम के रास्ट्रीय अध्यक्ष डा आशीष पारिया के नेतृत्व में अभाकाम कायस्थ समाज के प्रत्याशियों को ही समर्थन देगा I अभाकाम के विनय श्रीवास्तव , बसपा से दुर्गेश श्रीवास्तव , मनोज सक्सेना , अजय श्रीवास्तव अज्जू समेत कई लोगो ने अभाकाम की मुहीम का स्वागत किया I कुल मिलाकर कायस्थों का रेला यह संदेश देने में सफल रहा कि कोई भी राजनैतिक दल उनकी अनदेखी कर सरकार बनाने का दिवास्वप्न न देखे अन्यथा कायस्थ बंधु उनके मनसूबो पर पानी फेरने में ज्यादा समय नही लगायेगें।कायस्थ समाज के समर्पित लोगो को दिया कायस्थ रत्न का सम्मान अभाकाम ने इस अवसर पर समाज के कई समर्पित लोगो को सम्मानित भी किया I इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व एस एस लाल के समाज के प्रति समर्पण और कार्यो के लिए, कर्नल टी एस माथुर , और सुखरानी भटनागर को मरणोपरांत कायस्थ रत्न दिया गया और स्मरति चिह्न उनके परिवार के सदस्यों को दिया गया I इस अवसर पर स्व एस एस लाल की धर्म पत्नी सविता एस एस लाल भी मजूद थी Iस्मारिका का विमोचन कार्यक्रम में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की और से एक स्मारिका "संवाद " का भी विमोचन किया गया I जिसमे अभाकाम से सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराई गयी है I इसमें पिछले कुछ सालो में अभाकाम को लेकर हुए विवादों के कानुनी पक्षों समेत कई महत्व पूर्ण लोगो के संपर्क डिटेल्स भी शामिल हैंकार्यक्रम का संचालन अभाकाम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा मुकेश श्रीवास्तव , राष्रीय महामंत्री विश्वविमोहन कुलश्रेष्ठ ने किया I कार्यक्रम के आयोजन में यूपी प्रदेश अध्यक्ष डा रमेश श्रीवास्तव डा अरविन्द श्रीवास्तव , मुकेश श्रीवास्तव सहारा ,ललित सक्सेना ,विकास बक्षी, शशिकांत श्रीवास्तव , आदि ने उल्लेखनीय कार्य किया
Kosis karne walo ki kabhi har nahi hoti………..
Ham ek hai ek rahenge
Adyaks chitrans samanvya samit raebareli u.p