Home » मुख्य समाचार » अलीगढ़ अपरहण काण्ड : जो समाज अपने कुलपिता के अपमान पर एक ना हो पाया उससे आप ऐसे केस में एक होने की उम्मीद कर रहे हैं

अलीगढ़ अपरहण काण्ड : जो समाज अपने कुलपिता के अपमान पर एक ना हो पाया उससे आप ऐसे केस में एक होने की उम्मीद कर रहे हैं

जो  समाज  अपने  कुलपिता  के  अपमान पर  एक  ना  हो  पाया  उससे  आप ऐसे  केस  में  एक  होने  की उम्मीद  कर  रहे  हैं ये कहा आज कायस्थखबर खबर ने एक व्हाट्स अप्प ग्रुप में मोहित सक्सेना द्वारा उठाये गए मुद्दे पर , गौरतलब है की मोहित ने रोष प्रकट करते हुए कहा था घटना घटित हो गए 20 दिन और अभी तक कुछ नही हुआ किसी पर, और एक परिवार भरू गाँव मे उत्पीड़न झेल रहा है।
अब एक और कायस्थ परिवार मुसीबत मे मामला अलीगढ़ के विकास नगर कालोनी का है वहाँ के रहने वाले राजकुमार सक्सेना जो की चलने फिरने मे पूर्णतः समर्थ नही है तथा जिनके परिवार का भरण पोषण बड़ी मुश्किल से हो रहा है उनकी पत्नी एक कक्षा 5 तक के प्राइवेट स्कूल मे स्टाफ सपोर्ट के लिए कार्य करती हैं जिन पर दो बच्चे है एक लड़का जो 17-18 वर्ष का है और प्राइवेट नौकरी करता है और एक बेटी साक्षी सक्सेना जो 15 वर्ष की है और कक्षा 10 मे पड़ती है इन्ही के मकान मे नीचे एक परिवार किराये पर रहता था जिसमे एक लड़का उम्र 27 वर्ष और आपराधिक परवर्ती का है उसने इस लड़की को भविष्य के बेजान सुनहरे सपने दिखाए लेकिन जब घर वालो को पता चला की हमारी लड़की जो इतनी सक्षम नही है की जिसे अच्छे बुरे की परख हो तो उन्होंने इस परिवार से मकान खली करवा लिया और लड़की को वास्तविकता से अवगत करा दिया परन्तु 1-2 माह बाद यह लड़का टिंकू शर्मा दिनांक 14-3-16 की रात्रि को उस लड़की के घर के नीचे आया और जैसे ही लड़की दरवाजा बन्द करने आई की उसे उठा कर ले गया पीड़ित परिवार रोज थाना गांधी पार्क अलीगढ के चक्कर लगा रहा है पुलिस ने कल बमुश्किल से मुकदमा दर्ज किया है और फॉर्मेल्टी के लिए एक दो लोगो को उठाया था पर बाद मे छोड़ दिया और जब लड़की की माँ पुलिस से कार्यवाही की आस करती है तो पुलिस बस दिलाशा देने के अलावा कुछ नही कर रही है। एस ओ अमित यादव थाना गांधी पार्क संपर्क सूत्र.09454402783 एस ओ ने एफ आई आर तो दर्ज कर ली है पर उतना काम नही कर रहा है जिससे लड़की बरामद हो सके लड़की नाबालिग है और लड़का 27 वर्ष का है लड़का अपराधी प्रवर्ति का है उस पर पूर्व से ही मुकदमा चल रहा है लड़की की माता का नंबर 07599221917 09045210617 कृपया संपर्क कर उचित मदद करें।
आशु भटनागर ने  आगे  कहा की दुसरो को मीरजाफर को खुद को महाराणा प्रताप ही समझ लेने वालो कायस्थखबर इस मुद्दे पर पूरी चुप्पी रख रहा है , उसको क्रेडिट नहीं चाह्यी I आओ बढ़ कर आगे आओ और इसके लिए मुहीम चला  कर दिखाओ और इस पीड़ित कायस्थ परिवार को न्याय दिलवाओ कायस्थ खबर ने आपको पुरे १ हफ्ते का समय दे रहा है , साबित करके दिखाओ की तुम कायस्थ खबर की तरह बिघटन करने वाले नहीं हो , समाज के लोगो को न्याय दिलवा सकते हो I कायस्थ खबर  आप सब शूरवीरो का आभारी रहेगा अगर अलीगढ के इस परिवार की हेल्प आपने करवा दी

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें Iआशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*