
कानूनी नोटिस भेजने की बात पर रमन सिन्हा ने धीरेन्द्र श्रीवास्तव पर लगे आरोपों से किया इनकार , धीरेन्द्र ने न्यूज़पोर्टल से मांगी इंटरव्यू रा फुटेज
आज दोपहर बाद जब धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने एक न्यूज़ पोर्टल के सम्पादक द्वारा रमन सिन्हा के धीरेन्द्र श्रीवास्तव पर वित्तीय गड़बड़ी के आरोपों के सवाल के जबाब में धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने रमन सिन्हा और उनके सहयोगियों पर कानूनी कार्यवाही करने के संकेत दिए तो रमन सिन्हा ने उन पर लगाये आरोपों से इनकार किया I
ज़रूर पढ़े : धीरेन्द्र श्रीवास्तव करेंगे रमण सिन्हा और बाकी जिम्मेदार लोगो के विरूद्ध कानूनी कायर्वाही जिसके बाद इस पुरे प्रकरण में उक्त न्यूज़ पोर्टल की भूमिका संदेह में आ गयी है I धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने इसके बाद उक्त न्यूज़ पोर्टल के समापदक से रमन सिन्हा और उनके बीच हुए इस इंटरव्यू के अनकट रिकार्डिंग /रा फुटेज की मांग की और नहीं दिए जाने पर उक्त न्यूज़ पोर्टल के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही करने के संकेत दिए हैउन्होंने कहा विवेक जी ,चूंकि आपने रमन जी का साक्षात्कार छापा था जिसमे आपने उनके हवाले से सन्दर्भित किया था कि मैने ट्रस्ट मे गबन और घोटाला किया था,की अनकट/राफुटेज लिखित प्रमाण आदि इसी ग्रुप मे तत्काल प्रेषित करे अन्यथा व्यक्तिगत सम्मान का प्रश्न है आपके व अापके पोर्टल के विरूद्ध भी कोर्ट मे कार्यवाही करूंगा.इधर इस सब के बाद सभी पक्षों ने चुप्पी साध ली है , रमन जी भी शाम तक उनके पति संजीव जी के आने बाद ही कुछ कहने को कह रही है वही इस सब के बाद बड़ा सवाल अब ये खड़ा हो गया है की आखिर कायस्थ समाज के ये प्रतिनिधि क्या अब बिना सोचे समझे आरोप प्रत्यारोप करने में लगे थे या फिर वाकई इनके पास कोई ऐसा दस्तावेज है जो धीरेन्द्र श्रीवास्तव को कटघरे में खड़ा कर सके
