Home » मुख्य समाचार » कायस्थ वृंद की २ दिवसीय मीटिंग में सबका स्वागत है , हमें उम्मीद है की हम सभी सक्रीय कायस्थों को एक मंच पर लाने में सफल होंगे – सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ

कायस्थ वृंद की २ दिवसीय मीटिंग में सबका स्वागत है , हमें उम्मीद है की हम सभी सक्रीय कायस्थों को एक मंच पर लाने में सफल होंगे – सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ

कायस्थ वृंद की पंचम २ दिवसीय बैठक 14-१५ मई को आगरा में होने जा रही है I सामाहिक नेत्रत्व की अवधारणा के चलते इस बार इस बैठक की समस्त बागडोर भारतीय कार्यस्थ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने संभाली है Iकार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कायस्थ वृंद के मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र श्रीवास्तव और राष्ट्रीय संयोजक डा अरविन्द श्रीवास्तव के साथ मिलकर सुरेन्द्र एक साथ कई  फ्रंट्स पर काम कर रहे है I पिछले दिनों कायस्थ वृंद में उठे तूफ़ान और आरोप -प्रत्यारोप के बाद समाज के मन में इस कार्यक्रम को लेकर कई सवाल उत्पन्न हुए I जिनको लेकर कायस्थ खबर ने सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ से बातचीत की I पेश है उसी बात चीत के प्रमुख अंश Iकायस्थ खबर :  सुरेन्द्र जी सर्वप्रथम को कायस्थ वृंद की इस बैठक को आयोजित करने के लिए बधाई , अब तक की तैयारियों पर आपका क्या जबाब है ? सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ : धन्यवाद आशु जी , मैं कायस्थ वृंद की समस्त टीम , मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र श्रीवास्तव , रास्ट्रीय संयोजक डा अरविन्द श्रीवास्तव का आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने मुझे आगरा में इसको आयोजित करने का अवसर दिया I जहाँ तक तैयारियों का प्रश्न  है हमने देश भर से सभी सक्रीय कायस्थबंधुओ को आमंत्रित किया I सामूहिक नेतृत्व की अवधारणा सामहिक भागीदारी से ही संभव है I ऐसा मेरा मानना है I हमारे राष्ट्रीय सलाहकार डा राहुल राज ,जिनके स्कुल के आडिटोरियम में ये कार्यक्रम हो रहा है , कार्यक्रम की समस्त व्यवस्था को फाइनल रूप दे दिए है I अब बस 14 तारीख  का इंतज़ार है, कायस्थ वृंद की २ दिवसीय मीटिंग में सबका स्वागत है , हमें उम्मीद है की हम सभी सक्रीय कायस्थों को एक मंच पर लाने में सफल होंगेकायस्थ खबर :  क्या ये कुछ अलग तरह का कार्यक्रम होगा ? सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ : देखिये सबसे पहले तो मैं स्पष्ट कर दूँ की किसी भी कार्यक्रम से हम इसकी तुलना करें ये सही नहीं है I हम कार्यक्रम को लेकर रहने , खाने और बाकी बातों को लेकर सभी इंतजाम कर रहे है I हमारी कोशिश रहेंगी की हम अपने किसी भी बंधू को कोई परेशानी ना होने दें I और मैं ये भी जानता हूँ की इस कार्यक्रम में आने वाले समस्त कायस्थ बंधू कायस्थ क्रांति के लिए आ रहे है और क्रांति सुविधाओं में कम ज्यदा नहीं देखती है I इसलिए मैं इसको लेकर बिलकुल भी परेशान नहीं हूँ मुझे अपने कायस्थ बंधुओ पर यकीन है अगर हमसे कोई कमी भी हुई तो वो अपना भाई समझ कर माफ़ कर देंगेकायस्थ खबर :  कितने कायस्थ होंगे इस कार्यक्रम में , कोई आंकलन ,अनुमान जिसके आधार पर इसकी तैयारी कर रहे है ? सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ : कोई बड़ी संख्या का दावा हम नहीं कर रहे है , क्योंकि अगर संख्या ही लानी हो तो ५००० कायस्थ बंधुओ की भीड़ मैं आगरा में जमा कर लेता हूँ I यहाँ हमे सक्रीय कायस्थ बंधुओ की बैठक करनी है और हमारा अंदाजा है की लगभग ५०० के आसपास कायस्थ देश भर में कायस्थ समाज की एकता और विकास के लिए लगे है I फिर भी हम कितनी भी संख्या संभालने में सक्षम है , आगरा की समस्त १५ संस्थाए हमारे साथ हैं , अगर रहने या खाने में समस्या आई तो हम अपने घरो में भी लोगो के रुकने की वयवस्था कर देंगे I20160427040523कायस्थ खबर :  कायस्थ वृंद पिछले दिनों विवादों में रहा उसका कोई असर आपके कार्यक्रम पर ? सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ : विवाद नहीं कह सकते है इसको , थोड़े से मतभेद हुए थे जिनको अब संभाल लिया गया है I सभी सदस्यों ने धीरेन्द्र जी और डा अरविन्द समेत समस्त टीम में अपनी प्रतिबधता जताई है इसलिए इनको लेकर चिंता की कोई बात नहीं I बाकी जब मीटिंग में सब आयेंगे तो बातें साफ़ हो जायेंगी (हँसते हुए ) आप देख लेना 14 -१५ मई को मीडिया की इन सब बातों को लेकर सब गलतफहमियाँ दूर हो जायेंगी I बाकी मैं आज तक खुद निर्विवाद रहा हूँ और आगरा की इस बैठक का आयोजक भी हूँ , मैंने निस्वार्थ भाव से समाज के लिए हित में काम किये है  इसलिए मुझे पूरा  यकीन है कि लोग मुझे जितना प्य्रार करते है, भरोसा करते है वो सब अपने विवाद एक तरफ  रख कर इस बैठक में ज़रूर पहुचेंगे Iकायस्थ खबर :  इतने सारे संगठनो को एक मंच पर लाने में कोई परेशानी ? सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ : नहीं बिलकुल नहीं , कायस्थ वृंद की अवधारणा  ही सामूहिक नेतृत्व की है , ऐसे में सब एक साथ आने के लिए तैयार है I आज ही आर के सिन्हा जी ने भी कहा है भगवान चित्रगुप्त की विशेष अनुकम्पा से कायस्थ शक्ति के प्रदर्शन का समय आ गया है। अब हम आपसी विवादों,मनमुटाव,रंजिश,टांग खिचाई,एक दूसरे को नीचा दिखाने की प्रवत्ति का परित्याग करें और अपने स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि आने वाली पीढी के स्वर्णिम भविष्य के लिए एकता के सूत्र में बधें। हम सब साथ-साथ चलें और अपनी एकता का परचम लहरायें। कायस्थ कुल की कीर्ती को कायस्थ दिव्यकीर्ती में परिणित करें I इसलिए उनके साथ रहते  तो मुझे कोई परेशानी नहीं आनी चाह्यीकायस्थ खबर :  सुरेन्द्र जी आपको एक बार फिर से आपके इस कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाये सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ :  धन्यवाद I 

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें Iआशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

2 comments

  1. Avaneesh kumar Srivastava

    Sir Mai bi joined hona chatha Hu thanks

    • कायस्थ खबर

      इस नम्बर 7060100999,70559 00555 पर आप संपर्क कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*