
विज्ञापन
श्री आदि चित्रगुप्त मुद्रा बैंक बोर्ड का निर्णय : प्रारंभिक पूँजी को ५ करोड़ से बढ़ाकर १० करोड़ की गयी
कायस्थ खबर ब्यूरो देहरादून I कायस्थ समाज के प्रथम बैंक श्री आदि चित्रगुप्त मुद्रा बैंक की प्रारंभिक पूँजी को ५ करोड़ से बढ़ाकर १० करोड़ कर दी गयी है I इसका फैसला देहरादून में बोर्ड के सदस्यों की एक बैठक में किया गया I श्री आदि चित्रगुप्त मुद्रा बैंक के चैयरमैन आर के सिन्हा ने कायस्थ खबर को बताया की आरम्भिक पूंजी को १० करोर करने से लगभग ५० करोड़ का ऋण बैंकों और वित्तीय संस्थानों से प्राप्त हो सकेगा और रिज़र्व बैक से लाइसेंस प्राप्त होते ही हम लगभग ६० करोड़ की प्रारंभिक पूँजी से मजबूत बैंक के तोर पर आ सकेंगेआर के सिन्हा ने इसके विस्तार को लेकर बताया की इसके पहले ब्रांच के लिए पटना में तैयारी की जा रही है और प्रथम वर्ष में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में बैक की १० शाखायें खोली जायेंगी जिसमे ग़रीब महिलाओं और नवयुवक- नवयुवतियाँ को स्वरोज़गार हेतु बिना गारंटी या गिरवी के ऋण देने का कार्य शुरु किया जा सकेगा।