
संगत पंगत अवध ने महकाई लखनऊ की फिंजा में कायस्थवादकी खुशबु , देश भर में अब तक १५००० सक्रीय कायस्थों को इसमें जोड़ा गया
संगत पंगत अवध के पांचवे संस्करण में लखनऊ कायस्थ समाज ने एक बार फिर साबित किया की अगर इरादे नेक हो तो आज युवा कायस्थ एक होकर समाज हित में आगे बढ़ने को तैयार है I संगत पंगत के यूपी संयोजक राकेश मंजुल के संयोजन में आयोजित इस संगत और पंगत में जहाँ एक और पंकज वर्मा , मनोज लाल वरिष्ठ टैक्स लखनऊ के गणमान्य लोग मौजद थे वही आगरा से सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ ,इलाहबाद से धीरेन्द्र श्रीवास्तव , गोरखपुर से दुर्गेश श्रीवास्तव भी इस संगत और पंगत में शामिल हुएराकेश मंजुल ने सभी लोगो को कायस्थ समाज के युवा को समाज से जोड़ने की अपील की I उन्होंने कहा की इस देश की प्रथम प्रेस अमृत बाज़ार पत्रिका कायस्थ समाज के द्वारा स्थापित की गयी I लेकिन आज हमारे बच्चे अपने ही इतिहास से कम परिचित हैं I सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने संगत और पंगत के जरिये राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा के प्रयासों की सराहना की उन्होंने कहा की आज देश में कोई भी ऐसा नेता नहीं जो कायस्थ सेवा में आर के सिन्हा के सामने कहीं ठहरता होसाधना न्यूज़ के पंकज वर्मा ने मीडिया में कायस्थों के प्रभुत्व को बताते हुए कहा की आज कायस्थ मीडिया में सबसे ज्यदा है और वो ध्यान रखते है की किसी भी कायस्थ को अगर कहीं समस्या है तो उसके साथ खड़े हो सके Iइलाहबाद से आये कायस्थ वृंद के मुख्य समन्वयक ध्रीरेंद्र श्रीवास्तव ने सांसद आर के सिन्हा के संगत और पंगत के द्वारा किये गए कार्यो के लिए उन्हें कायस्थपिता कहते हुए कहा की जैसे एक पिता अपने बच्चो के लिए कोई भेदभाव नहीं करता वैसे ही आर के सिन्हा कायस्थ समाज के लोगो की सहायता करने या फिर उनके साथ खड़े होने में कोई भेदभाव नहीं करते है I चाहे वो हमीरपुर की घटना हो या पटना की , या फिर चाहे गोरखपुर में किसी के साथ खड़े होने का मामला हो वो हमेशा सबसे आगे रहे हैं हालांकि उन्होंने आर के सिन्हा से सीधे ना मिल पाने की पीड़ा व्यक्त की लेकिन उनके कार्य करने के उद्देश्य से प्रभावित भी रहेगोरखपुर से विधायक का चुनाव लड़ चुके बसपा नेता और महराजगंज कोआपरेटिव बैक के अध्यक्ष चि. देवेश श्रीवास्तव ने संगत और पंगत को कायस्थ समाज के लिए बहुत उपयोगी बताया और कहा की वो इसे जल्द ही अपने यहाँ भी आयोजित करने का प्रयास करेंगेइस अवसर पर आर के सिन्हा ने सबको धन्यवाद देते हुए कहा की संगत पंगत से पिछले एक साल में देश भर में वो १५००० से ज्यदा लोगो के सीधे संपर्क में आये है I और आगे भी ये संख्या ऐसे ही बढ़ेगी I उन्होंने कायस्थ समाज से छोटी छोटी संगत पंगत के ज़रिये ज्यदा से ज्यदा कायस्थों को आपस में जुड़ने को कहा जिसे सभी कायस्थ बिना किसी भेदभाव के एक साथ संगत और बाद में पंगत करे I आर के सिन्हा ने जोर देकर कहा की कायस्थ समाज के लोगो की मदद सीधे स्कुलो में , अस्पतालों में सहायत दे कर करे I उन्होंने बताया की कैसे संगत पंगत के जरिये दिल्ली में २ कमरों के जरिये शुरू हुआ फ्री ओ पी डी अब विस्तृत रूप ले रहा है I अब इसमें एक्सरे की फ्री मशीने लगवाई जा रही है I दिल्ली के ही एक डा भटनागर फ्री टेस्ट के लिए ओपीडी में आये मरीजो अपनी सेवाए दे रहे है I एनी जगहों से अब उनके पास मोबाइल ओपीडी शुरू करने के लिए लोग संपर्क कर रहे है I सबसे बड़ी बात है की ये सब बिना किसी संगठन के हो रहा है, बिना किसी चंदे के पैसे से हो रहा है , लोग स्वत आ रहे है I संगत पंगत के सामहिक विवाह के आयोजनों से अब सक्षम युवा भी अब सामूहिक विवाह के लिए तैयार हो रहे है I समाज बदल रहा है इसके साथ ही उन्होंने संगत और पंगत के १ साल पुरे होने पर विशेष संगत और पंगत होने के भी संकेत दिए जिसकी सुचना जल्द ही समाज को दी जायेगीसंगत पंगत के इस कार्यक्रम में लखनऊ ABKM से विकास बक्षी , अलीगढ से आये मनोज सक्सेना , देहरादून से डा ज्योति श्रीवास्तव . आगरा से डा कविता रायजादा ने भी अपने विचार रखे I कार्यक्रम में कायस्थ समाज के राष्ट्रीय पुरोहित डा अरविन्द मधुकर , दिल्ली से रत्ना सिन्हा , लखनऊ से आदित्य नारायण कुलश्रेष्ठ ,राकेश श्रीवास्तव, भारतीय कार्यर्स्थ सेना के दीपक सक्सेना , इलाहबाद से एडवोकेट तरुण श्रीवास्तव, और कायस्थ खबर के आशु भटनागर भी मौजूद रहे
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
