आगरा , एटा में गरजे सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ , ज़मीनी कार्य करने वाले नेताओं को आगे आना होगा
कायस्थ खबर ब्यूरो I रविवार को आगरा और एटा के एक के बाद एक तीन कार्यक्रमों में भारतीय कार्यस्थ सेना के रास्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने अपनी दमदार उपस्थिति से कायस्थ समाज के लोगो का दिल जीत लिया I गैरतलब है की कुलश्रेष्ठ आजकल यूपी चुनावों के मद्दे नजर अपनी पार्टी की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए लगातार सभाए कर रहे हैं
ज़रूर पढ़े : लगातार काम करने से सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ हुए बीमार, अत्याधिक थकान और फ़ूड पोइसिंग हो सकते हैं कारण
ऐसे ही एटा में हुए एक जन सभा में बोलते हुए सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि कायस्थ समाज में यु तो ३५०० से ज्यदा पंजीकृत संगठन है और गैर पंजीकरण संगठनो की तो गिनती ही नहीं है लेकिन दुर्भाग्य ये है की इतने संगठनो के बाबजूद एक सांसद आर के सिन्हा को छोड़कर कोई भी कायस्थ हित में गंभीरता से कार्य करने वाला दिखाई नहीं देता है I उन्होंने समाज में स्वयम्भू नेता कुकुरमुत्तो की तरह उग आने पर भी चिंता व्यक्त की I
ज़रूर पढ़े : यूपी चुनावों में कार्यस्थ सेना देगी 80 कायस्थों को टिकट – सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ
इससे पहले उन्होंने आयोजको से हास्य करते हुए कहा की भाई आप लोग मुझे समय सीमा बता दें ताकि मैं उतने समय में ही अपनी बात कह सकूँ I उन्होंने आगे कहा की मैं अपनी कार्य्रास्थ सेना आपकी अपनी पार्टी है और हमेशा आपके लिए कार्य करने के लिए तत्पर रहती है I उन्होंने कहा की उनके साथ कायस्थ समाज के कुछ युवा जिसमे लखीम पुर के विवेक श्रीवास्तव जैसे नाम सामने आये है भी समाज में आगे आये है जो नौकरी के साथ उनके शहर में कुछ भी समस्या हो उसे हल करने के लिए बैचेन हो जाते है
उन्होंने सभी लोगो से १४ और १५ मई को आगरा में होने वाले उनके कार्यक्रम में आने के लिए भी सबको आमंत्रित किया और उम्मीद की , की आगरा से यूपी राजनीती में एक नया सन्देश जाएगा