आर के सिन्हा आज धनबाद में, भगवान् चित्रगुप्त के मंदिर का शिलान्ययास , संगत -पगंत शुरू
कायस्थखबर ब्यूरो , धनबाद I आर के सिन्हा कायस्थ समाज के सेवा कार्यक्रमों की श्रंखला के तहत आज धनबाद पहुँच गए है I अब तक मिली जानकारी के मुताबिक़ आज वहां भगवान् चित्रगुप्त के मंदिर का शिन्यास होना है I उसके बाद झारखंड का पहला संगत पंगत धनबाद से शुरू होगा
सबसे पहले आर के सिन्हा मंदिर के भूमि पूजन के समय स्थान कोलाकुसमा धनबाद पहुंचे है वहां शिलान्यास का कार्यक्रम होने के पश्चात वो संगत और पंगत के लिए कार्यक्रम में होंगे I
आर के सिन्हा ने इस कार्यक्रम के बारे में कायस्थखबर को बताया की उन्हें ख़ुशी है की धनबाद में भगवान् चित्रगुप्त के मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा है I संगत पंगत भी देश के ४ राज्यों में स्थापित होने के बाद अब झारखंड में भी शुरू रहा है I संगत पंगत के जरिये ही हम कायस्थ समाज को अगर एक कर पाए तो समाज बहुत आगे जाएगा
कार्यक्रम की तैयारी में वहां हज़ारो लोगो के पहुँचने की खबर है I धनबाद में इस कार्यक्रम की तैयारी में कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय, अमितेष कुमार सहाय, राजीव सहाय, अजय श्रीवास्तव, राज सिन्हा , त्रिपुरारी बक्षी आदि प्रमुख रहे है