कायस्थ बन्धुओं को राजनैतिक रूप से सशक्त करने हेतु परिचर्चा के माध्यम से की अद्यतन स्थिती की जानकारी देने का कष्ट करें- दीपक श्रीवास्तव
कायस्थ वृन्द की चतुर्थ बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि कायस्थ बन्धुओं को राजनैतिक रूप से सशक्त करने हेतु आवश्यक उपाय किये जायेगें तथा इस हेतु एक राजनैतिक प्रकोष्ठ गठित कर पदाधिकारियों को उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2017 पर ध्यान केन्द्रित कर तैयारी करने के निर्देश दिए गए थे। उक्त विषयक तैयारी की समीक्षा अब जरूरी है जैसा कि आप सभी अवगत है कि 14/15 मई को हम सब फिर अपनी पंचम बैठक में आगरा में मिलने जा रहे है। इसलिए निम्नलिखित प्रश्न उठने स्वभाविक हैं।
1-कायस्थ बाहुल्य विधानसभा सीटो पर सर्वेक्षण के कार्य की अद्यतन स्थिती |
2-कायस्थ मतदाता को वोटर लिस्ट में स्थान दिलाए जाने की अद्यतन स्थिती |
3-कितने कायस्थ प्रत्याशी चुनाव समर में उतरने के इच्छुक है की अद्यतन स्थिती |
4-चुनाव मैदान में शिरकत करने जा रहे प्रत्याशियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने संबंधी प्रबन्ध की अद्यतन स्थिती |
उक्त विषयक राजनैतिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी
1-श्री वृजेश श्रीवास्तव फैजाबाद
2-श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव इलाहाबाद
3-श्री पंकज भैया लखनऊ
4-डा। अरबिन्द श्रीवास्तव मिर्जापुर एवं
5-श्री सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ आगरा
से मेरा व्यक्तिगत अनुरोध है कि वह उल्लिखित विषय पर चर्चा / परिचर्चा के माध्यम से की अद्यतन स्थिती की जानकारी देने का कष्ट करें।
दीपक श्रीवास्तव
हम एक दूसरे की भावनाओं को समझते नहीं हैं जिस कारण विवाद होता है , हम जिस दिन अपने सहयोगियों एवं अन्य कायस्थ सदस्यों के बातों को स्थान देंगे तथा मै ही सबकुछ हूँ तथा मै ही सही हूँ कि भावना को समाप्त कर लेंगे उस दिन से एकता आनी शुरू हो जाएगी ।