बड़ा सवाल : क्या २९ मई को ABKM(श्रीवास्तव गुट ) का ११००० लोगो की सभा का आयोजन हो पायेगा ?
इन दिनों कायस्थ समाज में एक बहुत अच्छी बात हुई है की अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सभी गुट दुबारा से जाग्रत हो गये है I हालांकि कोर्ट में स्टे के कारण असली अध्यक्ष कौन है इस पर हमेशा विवाद रहता है लेकिन फिर भी तीनो ही गुट अब अपने अपने शक्ति प्रदर्शन में लगे हैं
इसी सिलसिले में पिछले दिनों अभाकाम के डा आशीष पारिया ग्रुप ने लखनऊ में एक विशाल कार्यकर्ता सम्मलेन किया जिसमे हजारो कार्यकर्ता शामिल हुए I हालांकि भीड़ के दावो को लेकर AK श्रीवास्तव गुट के MBB सिन्हा ने अपने आंकलन दिए , जिस पर खुद AK श्रीवास्तव ने MBB सिन्हा के दावो पर कोई भी प्रतिक्रया देने से इनकार कर दिया I उनके कार्यक्रम में आने को लेकर दिए गये बयानों से भी AK श्रीवास्तव काफी व्यथित दिखे I
इसी कड़ी में १७ अप्रैल के जबाब के तोर पर Ak श्रीवास्तव गुट के मनीष श्रीवास्तव ने लखनऊ में ही २९ मई को ११००० कायस्थों की एक बड़ी रैली करने की घोषणा की है I जिसका अभी तक AK श्रीवास्तव ने कोई स्पस्टीकरण नहीं दिया है I कायस्थ खबर से बातचीत में उन्होंने इस पर कोई भी जबाब देने की जगह टालमटोल का रवैया ही अपनाया है
कायस्थ खबर इस आयोजन को लेकर ये भी जानना चाह रहा था की मनीष श्रीवास्तव ने १६ अप्रैल को ही लखनऊ में एक बैठक करने की भी घोषणा की थी , परन्तु उस मीटिंग को लेकर १६ अप्रैल को लखनऊ में कोई हलचल नहीं दिखी और AK श्रीवास्तव ने भी इसके बारे में कायस्थ खबर से अपनी अनभिज्ञता प्रकट की थी I ऐसे में रास्ट्रीय अध्यक्ष AK श्रीवास्तव और मनीष श्रीवास्तव के बीच समन्वय को लेकर भी प्रश्न उठता है I
इन सब बातों को लेकर ना सिर्फ २९ मई को होने वाली अभाकाम के इस रैली के स्थान , आयोजन और कार्यक्रम को लेकर कई सवाल खड़े हो गए है बल्कि देखना ये भी रोचक रहेगा की क्या AK श्रीवास्तव वाला अभाकाम का ये गुट इस रैली को करके अपनी उपस्थिति दर्ज करा पायेगा या नहीं I