चित्रांश ह्यूमन एंड वेलफयर समीति भोपाल पुलिस के साथ मिलकर करेगी सेमीनार
भोपाल। छात्रों को सायबर दुनिया के खतरों से अवगत कराने के उद्देश्य से राजधानी की एक संस्था सभी स्कूलों में सायबर सेफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करेगी। कार्यक्रम में संस्था के सायबर एक्सपर्ट के साथ पुलिस महकमे के अधिकारी भी शामिल होंगे।
दिनोदिन बढ़ रहे सायबर अपराध और अपराधियों के तौर तरीकों के बारे में स्कूल के छात्रों को बताने के लिए भोपाल की संस्था चित्रांश ह्यूमन एण्ड वेलफयर समिति राजधानी के सभी स्कूलों में सायबर सेफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी। संस्था यह कार्य क्राइम ब्रांच के सहयोग से करेगी। छात्रों द्वारा एक दूसरे के फेक आईडी बनाना, शिक्षकों के फेसबुक अकाउण्ट पर जाकर कमेंट्स करना, बैंक या वेबसाइट के अकाउण्ट का हैक होना जैसे कई मामलों में छात्रों को आरोपी बनने से वचने संबंधित सुझाव सायबर सेफ प्रोग्राम में संस्था के सायबर एक्सपर्ट देंगे। इसके पहले भी संस्था राजधानी के एक्सीलेंस, एमएलबी और दूसरे महाविद्यालयों में सायबर सेफ का आयोजन कर चुकी है। सायबर एक्सपर्ट और प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर अभिषेक श्रीवास्तव के अनुसार संस्था कार्यक्रम के पहले चरण में राजधानी के शासकीय और निजी स्कूलों में नि:शुल्क सायबर सेफ कार्यक्रम करने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी इंटरनेट की आभासीय दुनिया के सभी पहलुओं से
लोगों को रूबरू करवाएगी। स्कूल प्रबंधन कार्यक्रम को आयोजित करवाने के लिए संस्था के फोन नं 9329520970 पर संपर्क कर सकते हैं।