रमन सिन्हा ने इस पर अपनी प्रतिक्रया देते हुए कहा की भाई अनिल सक्सेना जी, का बहुत बहुत आभार, उन्होंने मुझे XXXXX पोर्टल का सब एडिटर बनाकर बहुत बडे जिम्मेदारी दे दिया है। मै एक सामान्य गृहिणी हूँ और समाज के लिए कुछ अच्छा करने की इच्छा है। अनिल जी ने मुझे एक अवसर दिया है और उनकी, आप सबकी और समाज की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूगी। फिर भी यदि कोई गलती हो जाये तो आपलोग मुझे बता देना, ताकि मैं सुधार कर सकूँ। भाई विवेक जी, मनीष जी, राजेश जी सहित सभी का हार्दिक धन्यवाद करती हूँ कि आप सबने मुझे इतना सम्मान दिया।ज़रूर पढ़े :रमण सिन्हा को कायस्थ वृंद जागरूक महिला प्रकोष्ठ के प्रशानिक दायित्व से मुक्त किया गयाइसी बीच संजीव सिन्हा ने भी एक सुचना जारी की जिसके अनुसार उन्होंने कहा है कि कायस्थ वृंद के स्वयंभू मुख्य समन्वयक ने मुझ संजीव सिन्हा को और कायस्थ नेत्री कविता सक्सेना को जय चित्रांश आंदोलन के एडमिन पद से अवमुक्त किया। हालांकि कायस्थ खबर को सूत्रों से पता चला है की वो जय चित्रांश आन्दोलन के फेसबुक ग्रुप से पहले ही सारे एडमिन को हटा चुके थे (देखें फोटो ) I और शायद अगर उन्हें नहीं हटाया जाता तो वो बाकी जगह से भी सबको हटा सकते थे I
ज़रूर पढ़े : बड़ा सवाल !! संजय कुमार जी वो लोग कौन है जो कायस्थ वृंद का समापन चाहते है ? इस मामले पर कायस्थ वृंद के रास्ट्रीय संयोजक डा अरविन्द का कहना है की अति महत्वाकांक्षा में आदमी कुछ भी कर सकता है I कायस्थ वृंद के मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र श्रीवास्तव का कहना है कि इसमें उन्हें आश्चर्य नहीं हुआ क्योकि इन सब घटनाओं ने अब साफ़ कर दिया की पिछले कुछ महीनो से उक्त न्यूज़ पोर्टल द्वारा बार बार उनकी छवि को लेकर किये गये हमलो के पीछे क्या उद्देश्य था, और इस सब को प्रायोजित करने वाला कौन था वो अब इस नए समीकरण से साफ़ हो गया है I
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
