मिसाल : अभाकाम पारिया ग्रुप ने जयपुर की गरीब कायस्थ परिवार की बच्ची का पढ़ाई का ज़िम्मा उठाया, बांटी किताबे
जहा एक और सोशल मीडिया पर कायस्थ एकता के बड़े बड़े दावे करने वाले लोगो की भरमार है I कोई राष्ट्रीय और कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर तक कायस्थों को जोड़ने का दावा कर रहा है I देश में कायस्थों की सबसे पुरानी संस्था अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (पारिया गुट ) की राजस्थान यूनिट ने वो कर के दिखाया जिसकी ऐसे हवाई संगठनो से कम ही उम्मीद है
जयपुर में १ दिन अखबार में छपी खबर के अनुसार एक श्रीवास्तव फैमली के बुजुर्ग गरीबी के हालत में अपनी पोती के साथ एक ठेले पर जीवन यापन करने को मजबूत हैं I जयपुर राजस्थान के दैनिक अखबार की न्यूज़ पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजस्थान के प्रदेश प्रभारी ललित सक्सेना ने त्वरित कार्य वाही करते हुए बच्ची को एक साल की स्टेशनरी और रहने के लिए आवास की व्यवस्था की और भविष्य में किसी भी कार्य में सहयोग के लिए निसंकोच बोले और उनका स्थायी व्यापार और बच्ची के भविष्य पर तुरन्त एक बैठक का आयोजन किया जिसमे युवा मोर्चा अध्यक्ष , संघठन मंत्री विवेक सक्सेना अनमोल माथुर सहित समाज बन्धु से चर्चा की गई और भविष्य में किसी भी कायस्थ की मदद के लिए तैयार रहने की शपथ दिलवाई I
कायस्थ खबर अभाकाम की इस युवा टीम को बधाई देता है I और सोशल मीडिया पर चर्चित संगठनो से भी उम्मीद करता है की वो गरीब कायस्थों के लिए ऐसे ही आगे बढ़ कर काम करेंगे