अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का सहयोगी व कल्याणकारी स्वरूप
अवगत हों अपने ही समाज का एक भाई अनिल सक्सेना जी दौनों पैरों से चल नहीं सकता परिवार में कोई नहीं नितांत अकेला जयपुर की एक धर्मशाला में रहकर जीवन यापन कररहा है, उसके द्वारा अपनी समस्या वॉट्सएप्प के माध्यम से समाज को बताई । ।
जिस पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्ववारा संज्ञान लेते हुए ABKM राजस्थान के पदाधिकारियों ने संपर्क कर बस्तु स्तिथि प्राप्त की, साथ ही हमारे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव प्रभारी पश्चिम भारत ने तत्परता से डा हेमंत माथुर वरिष्ठ सर्जन बड़ौदा से सम्पर्क कर समय लिया और श्री अनिल सक्सेना को बड़ौदा बुलाया ।।
कल डा माथुर ने परिक्षण कर बताया की श्री सक्सेना के घुटुनुओं में प्रॉब्लम नहीं हैं उनकी कमर में परेशानी है, ।
कमर की समस्या परीक्षण व् इलाज हेतु श्री सक्सेना को श्री विनोद श्रीवास्तव जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री आर बी श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष गुजरात, श्री सुरेंद्र श्रीवास्तव प्रदेश महामंत्री गुजरात एवम् पदाधिकारी अनिल जी को इलाज केलिये अपने साथ अहमदाबाद लेकर गए हैं ।।
किन शब्दों मेँ इन महानुभावों का आभार व्यक्त किया जाय ।।
शायद पिछले 20 वर्षों में महासभा के इतिहास में महासभा की ऐसी सहयोगी भूमिका पहली बार देखने को मिली होगी ।।
महासभा की वर्तमान टीम सदैव अपने समाज के संभव सहयोग के लिये तत्पर है ।।विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ
राष्ट्रीय महामंत्री
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा