
कायस्थ वृंद की आगरा बैठक की तैयारियां पूरी , समाज हित में लगे सक्रीय कायस्थ बंधुओ स्वागत को तैयार है सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ
14 और १५ मई २०१६ को आगरा में होने वाली कायस्थ वृंद की २ दिवसीय पंचम बैठक की तैयारियां पूरी हो गयी है I और भारतीय कार्यस्थ सेना आगरा की समस्त १६ कायस्थ संस्थाओं के साथ मिल कर अब आने वाले सक्रीय कायस्थ सदस्यों के स्वागत के लिए तैयार है I कार्यक्रम के बारे में सुरेन्द्र कहते है की उन्हें बहुत ख़ुशी है की आपनी विरोध और मतभेदों को दरकिनार करके सभी कायस्थ संघठन आगरा में कायस्थ समाज के हित में एक मंच पर आ रहे हैउन्होंने कहा की मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा के अलावा सुनील शास्त्री भी इस कार्यक्रम में आ रहे है I कायस्थ वृंद की इस बैठक के आयोजन में भारतीय कार्यस्थ सेना के दीपक सक्सेना , डा राहुल राज, डा ज्योति श्रीवास्तव के साथ कायस्थ वृंद के मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र श्रीवास्तव , राष्ट्रीय संयोजक डा अरविन्द श्रीवास्तव , मुख्य भूमिका निभा रहे है Iकार्यक्रम में अभाकाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा आशीष पारिया , राष्ट्रीय महामंत्री विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा मुकेश श्रीवास्तव , राजस्थान पदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर , भी आ रहे है I कार्यक्रम के देश भर से सक्रीय सदस्यों की एक लम्बी लिस्ट तैयार हो गयी है I जिसमे सभी को सम्मान देने का पूरा ध्यान रखा गया है Iकार्यक्रम के आफिशयल मीडिया पार्टनर के तोर पर कायस्थ खबर की भूमिका भी इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण मानी जा रही है I क्योंकि समाज तक इसकी सभी जानकारी सही स्वरूप में पहुंचाई जाए इसका दायित्व कायस्थ खबर को दिया गया है I जिसके लिए इसके सी ई ओ और मुख्य सम्पादक आशु भटनागर ख़ास तोर पर आगरा पहुँच रहे है Iकार्यक्रम को लेकर उठने वाले छिटपुट विरोध को लेकर सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ कहते है की विरोधी भी दरअसल हमारा ही काम आसान कर रहे है उनके विरोध के फलस्वरूप भी लोग हमें जान रहे है और रोज फ़ोन भी कर रहे है की समस्त कायस्थ समाज हमारे साथ है I इसलिए हम अपने विरोधियो को ख़ास तोर पर धन्यवाद देना चाहेंगे क्योंकि शास्त्रों में भी कहा गया है "निंदक नियरे राखिये " ऐसे में इस कार्यक्रम की सफलता का एक श्रेय हम उनको भी देंगे I
A-ONE WORK