
कायस्थ वृन्द की पाँचवी बैठक आगरा में आप सब सादर आमंत्रित है – डॉ अरविन्द श्रीवास्तव
कायस्थ वृन्द की पाँचवी बैठक आगरा में आप सब सादर आमंत्रित है क्योकि शायद कुछ मित्र गण ये सोच रहे होंगे की मुझे कोई निमंत्रण पत्र नहीं मिला।
आप सब को बताना चाहूँगा कि न निमंत्रण पत्र न मंच न माला जो समाज और संगठनो के समर्पित कार्यकर्त्ता हैँ उनका सदैव कायस्थ वृन्द की सामूहिक नेतृत्व की अवधारणा में स्वागत है।
आगरा बैठक में कायस्थवृन्द का होगा विस्तार व अपने समाज के संगठनो के जनकल्याणकारी कार्यक्रमो को साझा कर समाज में सामाजिक व राजनैतिक सहभागिता को मिलेगा बल।
।।जय चित्रांश।।
*आप बिना किसी संकोच के सपरिवार बैठक में सहभागिता करे।
अपने पहुँचने की सूचना शीघ्र दे आगरा में सारी व्यवस्था पूर्णतः निशुल्क है।
सादर,
डॉ अरविन्द श्रीवास्तव
राष्ट्रीय संयोजक~कायस्थ वृन्द