नॉएडा में संगत पंगत के तत्वाधान में पहले रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया I जिसमे 220 लोगों ने रक्त दान कर एक रिकॉर्ड कायम किया I इससे पहले राज्यसभा के सदस्य व संगत पंगत के संरक्षक आर.के. सिन्हा ने शिविर उद्घाटन किया। कायस्थ समाज के द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में इतने लोगो के आने से इसके आयोजन में लगे डा रेनू वर्मा और संजय श्रीवास्तव नाटी के चेहरे पर ख़ुशी देखे जाने लायक थी I
- पहली बार कायस्थ समाज ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन
- जीनियस वर्ल्ड आफ रिकार्ड में नामित 112 बार रक्त दान कर चुके योगेश राज श्रीवास्तव शामिल
- आर के सिन्हा ने इसे पुरे देश में आयोजित करने के दिये संकेत
- एक संस्था के प्रवक्ता का इस शिविर में उनकी तरफ फ्रूट जूस पिलाने का दावा सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट दिखा
गौरतलब है की नॉएडा में जीनियस वर्ल्ड आफ रिकार्ड में नामित 112 बार रक्त दान कर चुके योगेश राज श्रीवास्तव भी लोगो का उत्साह बढ़ाने के हैदराबाद से विशेष रूप से आये हुए थे I उन्होंने कायस्थ खबर को बताया की “मेरे पास उतना पैसा नहीं कि मैं सब की मदद कर सकूँ, लेकिन मेरे पास खून तो है जिसे मैं दान दे सकता हूँ I इसी लिए जहाँ भी मुझे सुचना मिलती है ना सिर्फ मैं जरुर रक्त दान करता हूँ बल्कि और भी लोगो को इसके लिए आगे आने की सलाह देता हूँ
इस अवसर पर राज्य सभा सांसद व् संगत-पगत के संरक्षक श्री आर. के. सिन्हा ने कहा कि हम पूरे देश में संगत पंगत द्वारा ऐसे ही रक्त दान शिविरों का आयोजन करेंगे, जिससे हर किसी को ज़रूरत पडने पर आसानी से खून उपलब्ध हो सके I
संगत पंगत ने पिछले कुछ समय में ही कायस्थ समाज के लोगो के लिए आगे आकर काम करने वाले लोगो को एक प्लेटफार्म दिया है I जिसमे हर रविवार फ्री OPD डा रेनू वर्मा के नेतृत्व में कायस्थ समाज के डाक्टर्स के द्वारा दिल्ली में आरम्भ की गयी है I ब्लड डोनेशन के लिए ग्रेटर नॉएडा के संजय श्रीवास्तव नाटी पहले से ही लोगो की मदद में लगे हुए हैं है इसी कड़ी में संगत पंगत द्वारा पहली बार नॉएडा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया था I
संगत-पंगत ये कोई दल या संगठन नहीं ये तो एक सेवा का मंच व विचार धारा हैं , हमारा उद्धेश किसी को ऊंचा-निचा दिखाना भी नहीं हैं । आप सब भी इस सेवा कार्य मे जुड़े _/\_ रक्त-दान शिविर भी जारी रहेंगा । जय चित्रगुप्त , जय चित्रांश !!