
परिवार संग देहरादून में गर्मी का आनंद ले रहे आर के सिन्हा , गीत संगीत की ज़मी महफ़िल
एडवोटोरियल कायस्थ खबर ब्यूरो देहरादून I बीते तीन दिनों से राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा अपने परिवार संग देहरादून में गर्मी का आनंद ले रहे है जहाँ पेनसिलवीनिया , अमेरिका से उनके छोटा भाई प्रभात कुमार और बीजिंग , चीन से उनके मित्र और त्रिनिदाद और टुबागो के राजदूत चन्द्रदत्त सिंह उनके साथ कुछ समय बिताने हेतु आये हुए हैं।ज़रूर पढ़े : 31 जुलाई को एक बार फिर कायस्थ खबर परिचर्चा और संवाद : नॉएडा में देश भर से राजनैतिक, सामाजिक और व्यापारिक कायस्थ होंगे फिर से समाज के सवालों के आईने में प्रभात कुमार और चन्द्रदत्त सिंह दोनों ही महान गायक और हर प्रकार के वाद्य यंत्रों के बेहतरीन वादक हैं। २ दिन दोनों की घनघोर महफ़िल देर रात तक जम रही थी । लेकिन शुक्रवार की रात तो कमाल ही हो गया, राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा के ९० वर्षीय चाचाजी चन्द्रशेखर प्रसाद सिन्हा जो उन्ही के साथ देहरादून आवास पर रहते है , को भी जोश आ गया और एक पुराना तान छेड़ दिया। आर के सिन्हा ने उस गीत का ऑडियो कायस्थ खबर के साथ साझा किया है आप भी सुनिए इस उम्र में भी संगीत की ये दीवानगी और गले में ये तर्म्त्यता । हारमोनियम पर प्रभात हैं और तबले पर संगत दे रहे हैं, महामहिम सी. डी. सिंह।