
प्रमोद श्रीवास्तव हरियाणा अभाकाम के प्रदेश उपाध्यक्ष बने
प्रमोद श्रीवास्तव हरियाणा अभाकाम के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए है I कल शाम अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कार्य्क्रारी अध्यक्ष जितेंदर सक्सेना और हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष पी सी सृवात्स्व ने इसकी घोषणा नॉएडा में अभाकाम की एक मीटिंग में की Iप्रमोद श्रीवास्तव अभी तक हरियाणा अभाकाम में युवा अध्यक्ष के पदभार पर थे I इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश अभाकाम से मेघना श्रीवास्तव और अतुल श्रीवास्तव भी मौजूद थेइस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पी सी श्रीवास्तव ने हरियाणा अभाकाम के विस्तार पर अपनी रणनीति को अपने सदस्यों को समझाया और उनसे कायस्थ समाज के हित में आगे बढ़ कर कार्य करने की अपील की