अखिल भरतीय कायस्थ महासभा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन ने बनारस में किया श्रमदान
अखिल भरतीय कायस्थ महासभा वाराणसी के तत्त्वाधान मे आज सायं 5बजे वरुना पुल शास्त्री घाट पर वरुणा की सुरक्षा संरक्षा व साफ रखने का संकल्प लिया गया और महासभा के समस्त पदाधिकारियों द्वारा श्रमदान किया गया श्रमदान में विशेष रुप से उपस्थित अखिल भरतीय कायस्थ महासभा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहाँ की प्रदूषितवरुणा की सफाई और सुरक्षा का दायित्व सभी काशी वासियों का है इसमे सभी संस्थाओ का योगदान होना चहिये मात्र सरकारी तंत्र के भरोसे नही रहना चहिये वरूणा और अस्सी नदी से ही वाराणसी की पहचान है
अस्सी नदी को भी स्वच्छ रखने हेतु वरूणा को संरक्षित रखने का संकल्प महासभा के संरक्षक विनोद बागी जी ने शपथ दिलाकर किया जिला अध्यक्ष बी के श्रीवास्तव ने उपस्थित चित्रांश भाईयो का आभार प्रकट किया इस अवसर राश्ट्रीय सचिव मुकुल श्रीवास्तव प्रदेश महामंत्री शशिकांत श्रीवास्तव राष्ट्रीय सचिव मुकेश सहारा,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा० मुकेश श्रीवास्तव जिला महामंत्री अमन श्रीवास्तव, डी.एम.एल श्रीवास्तव डा.रश्मि चित्रांशी, राजेंद्र श्रीवास्तव पंकज श्रीवास्तव प्रवीण वर्मा ,एडवोकेट कृपा शंकर श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव , प्रदेश उपाध्यक्ष, पियूष श्रीवास्तव, मुकेश श्री०, आदि लोग उपस्थित थे