कार्यक्रम में डा मुकेश श्रीवास्तव ने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बारे में राजस्थान के लोगो को जानकारी दी , साथ कायस्थ समाज को मजबूत करने के लिए संगठन को मजबूत करने की अपील भी की
राष्ट्रीय महामन्त्री विश्वविमोहन कुलश्रेष्ठ ने पदाधिकारियों से कायस्थ समाज हित में कार्य करने की अपील की हर हाल में एक होना की आवशयकता पर बल दिया उन्होंने कहा की समाज आज कई ज्वलन्त समस्याओं से जूझ रहा है ऐसे में समाज का हर व्यक्ति आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की और उम्मीद से देख रहा है । ऐसे में मतभेदों को भूलकर मतभेदों को किनारे रख कर एक होने की जरुरत है ।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष पी.सी.श्रीवास्तव नेकहा कि एक माह में 6000 सदस्यों को अभाकाम से जोड़ा जाएगा । उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डा.रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले जिला स्तर पर सम्मेलन आयोजित कराए जाएगे और बाद में पूरे प्रदेश स्तर का सम्मेलन आयोजित होगा ।
कार्यक्रम में सबको धन्यवाद देते हुए राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर ने कहा कि 30 जून तक प्रदेश के जिला स्तर पर अभाकाम की ईकाई का गठन कर दिया जाएगा और प्रयास किया जाएगा की कम से कम १ जिले से अधिकतम ४१ सदस्य जोड़ने का लक्ष्य को हासिल करें इसके लिए जुलाई तक पूरा करने का निर्णय भी लिया गया
अभाकाम के इस कार्यकर्ता अधिवेशन में अजमेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, बूंदी, सीकर संभाग से कायस्थजनो ने शिरकत की जिनमे जयपुर से युवा प्रदेश अध्यक्ष ,जोधपुर से अनिल माथुर कोलरि ,डॉ ऋषि माथुर ,उदयपुर से यु बी श्रीवास्तव , बूंदी से वेद प्रकाश सक्सेना ,अजमेर से भारती श्रीवास्तव , जयपुर से विवेक सक्सेना ,अनमोल माथुर ,विनय सक्सेना इत्यादि पदाधिकारियों ने भाग लिया और संगठन की मजबूती का संकल्प लिया। I