आसाम में ओमजी माथुर ने माँ कामख्या के दर्शन किये
आसाम में ओमजी माथुर ने माँ कामख्या के भी दर्शन किये , उन्होंने अपने गुवाहटी दौरे के दौरान ये सोशल मीडिया पर पोस्ट किया , उन्होंने कहा गुवाहाटी (आसाम) प्रवास के दौरान माँ कामख्या के दर्शनों का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ गौरतलब है की ॐ जी माथुर केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में आसाम विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से सर्वानन्द सोनोवाल को विधायक दल का नेता घोषित करने आसाम गए हुए थे I वही उन्होंने माता के भी दर्शन किये
ज़रूर पढ़े : 31 जुलाई को एक बार फिर कायस्थ खबर परिचर्चा और संवाद : नॉएडा में देश भर से राजनैतिक, सामाजिक और व्यापारिक कायस्थ होंगे फिर से समाज के सवालों के आईने में
ज्ञात रहे ॐ जी माथुर यूपी चुनावों के लिए भजपा के प्रभारी भी है ऐसे यूपी चुनावों में ॐ जी माथुर कायस्थ समाज के लिए आशा की किरण बन गए है और उम्मीद कर रहा है की शायद इस बार कायस्थ समाज के लोगो को ज्यदा प्रतिनिधित्व मिलेगा