राजन श्रीवास्तव के जुडवा पुत्रो के जन्मदिन पर झूमे नॉएडा कायस्थ समाज के लोग
श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नॉएडा के अध्यक्ष राजन श्रीवास्तव के जुडवा पुत्रो का जन्मदिन आज नॉएडा के होटल पार्क एशेंट में धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया I इस अवसर पर नॉएडा कायस्थ समाज के सभी लोग उपस्थित रहे I सभी ने राजन श्रीवास्तव के पुत्रो को आशीर्वाद दिया और उनकी अच्छे भविष्य की कामना की
इस अवसर पर गीत संगीत का भी आयोजन किया गया जिसमे राजन श्रीवास्तव ने भी अपने अंदाज में झूम कर गाने गाये I जिसमे उनका साथ शहर की आवाज़ कमलेश और अतुल नागपाल ने भी दिया I
इस अवसर पर शहर विधायक विमला बाथम , मीना बाली , ॐ विश्रांति संस्थान की ज्योति सक्सेना , लायंस क्लब के सुनील निगम ,नॉएडा की समाज सेवी डा रेनू वर्मा, डा अतुल वर्मा, नॉएडा चित्रगुप्त सभा के संरक्षक राजेश श्रीवास्तव , अशोक श्रीवास्तव , अभाकाम दिल्ली एन सी आर के अध्यक्ष आर डी श्रीवास्तव , नारायण सांस्कृतिक न्यास के संजीव निगम, सुमित्रा , गाज़ियाबाद से अनुरंजन , नॉएडा से विवेक श्रीवास्तव , ग्रेटर नॉएडा से संजय श्रीवास्तव , दिल्ली से चितरंजन सक्सेना, एस के निगम और कायस्थ खबर से रुपिका भटनागर एवं आशु भटनागर आदि मौजूद रहे I