31 जुलाई को एक बार फिर कायस्थ खबर परिचर्चा और संवाद : नॉएडा में देश भर से राजनैतिक, सामाजिक और व्यापारिक कायस्थ होंगे फिर से समाज के सवालों के आईने में
यूपी चुनाव जैसे जैसे पास आता जा रहा है सभी राजनैतिक दलों की राजनीती गहराती जा रही है I कांग्रस , बीजेपी , सपा या बसपा सभी अपने अपने लिए जीत की बिसात बिछाने में लग गए है I ऐसे में अब तक पारंपरिक तोर पर बीजेपी के मतदाता कहे जाने वाले कायस्थ किस के साथ जायेंगे इस पर भी चर्चा आम हो गयी है
पिछले साल ५ जुलाई को हुए कायस्थ खबर के परिचर्चा और संवाद में काग्रेस से लगातार ५ बार विधायक का चुनाव जीतने वाले प्रदीप माथुर भी इस पर सहमत दिखे थे की जिस भी कायस्थ को किसी भी दल में टिकट के लिए दावेदारी में उनकी हेल्प चाहए वो दलगत राजनीति से उपर उठ कर उसके लिए सिफारिश करने को तैयार है
वही इसी कार्यक्रम में कायस्थ समाज के एक बड़े और प्रभावशाली नेता आर के सिन्हा इस मामले में जहाँ खुल कर अपनी जाती के उम्मीदवार को जिताने की बात कहते नजर आये थे वही अब तक अपनी जाती को खुल कर ना कहने वाले बाकी नेता भी अब इस मुहीम में जुड़ते जा रहे है I
ऐसे में कायस्थ खबर एक बार फिर से कायस्थ खबर परिचर्चा और संवाद के दुसरे संस्करण को इस साल 31 जुलाई को लाने जा रहा है जिसमे एक बार फिर से पुरे दिन कायस्थ समाज की राजनीती को समझने और उसके लिए कायस्थ समाज के नेताओं के रोडमैप को समाज के सामने लाने की कोशिश करने की तैयारी है
देखा जाए तो कायस्थ समाज अब अपने पारम्परिक छवि से बाहर भी आना चाह रहा है वही वो सभी राजनैतिक दलों में अपने समाज के नेताओं को भी ढूंढना शुरू कर रहा है I क्योंकि राजनैतिक तोर पर अब तक लगभग उपेक्षित रहा कायस्थ समाज अब अपने समाज के भी प्रतिनिधि राजनीती में देखना चाह रहे है I ऐसे में सामान्यत एक ही सोच उभर रही है की जहाँ जिस दल में कायस्थ समाज का प्रत्याशी चुनाव लढ़ रहा है वहां पर समाज उसी को ना सिर्फ अपना वोट दे बल्कि और लोगो को भी उसी को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करे
समाज में आये इस बदलाव के सुखद परिणाम भी दिखाई दे रहे है I और ऐसे में सभी की नजरे एक बार फिर से कायस्थ खबर परिचर्चा और संवाद पर ही होंगी I कायस्थ खबर के प्रबंध निदेशक और प्रधान सम्पादक आशु भटनागर ने इसके बारे में बताते हुए कहा की ३ जून तक इस कार्यक्रम की सभी डिटेल्स एक वेबसाइट के तोर पर समाज के सामने आ जायेंगी I कार्यक्रम में भाग लेनें के सभी प्रोसेस वहां पर होंगे I कायस्थ खबर इस बार यूपी में चुनाव लडने के इच्छुक प्रत्याशियों को भी समाज के सामने लायेंग जहाँ पर लोग उनसे सवाल जबाब कर सकेगे I