
भगवान चित्रगुप्त जी के मंदिर बन्ने में आई रुकावट को लेकर अव तक सो रहा कायस्थ समाज और कायस्थ संघटन- सुशान्त श्रीवास्तव
दिनाँक १० जून २०१६ दिन शुक्रवार की घटना है की मंदिर न बन्ने दिया जाये कायस्थ के कुलपिता का , जिसे समाज के अन्य कुछ जाती वालो ने विरोध किया है। और अवि तक कायस्थ समाज से ऐसी कोई मदद मिलती हुई न दिखी तो क्या ऐसे में कायस्थ समाज किसी संघटन से मदद मांगेगा ,जव वो अपने कुलपिता के मंदिर बन्ने में जो बाधा आई उसे मुकबला न कर सके तो क्या कायस्थ संघटन चित्रांश भाई एवं बहनो की मदद करेगा।ज़रूर पढ़े : शर्मनाक : धनबाद में बन्ने वाले भगवान् चित्रगुप्त के भव्य मंदिर का कुछ हिन्दुओ ने किया विरोधएक बड़ा सवाल सामने आके खड़ा हो गया है ?१. क्या कायस्थ एकता सिर्फ नाम वस रह गया है कहने को ?
२. क्या कायस्थ संघटन यू ही चुप और हाथो पे हाथ रख के बैठेंगे ?
३. आखिर क्यों पीछे हट रहे है कायस्थ संघटन ज़मीनी कार्य करने से ?
ऐसे बहुत से सारे सवाल मन में उत्पन हो रहे है ,लेकिन जय्दा लिखना उचित न होगा इसलिये अपनी बातो को विराम देता हुँ।
जय चित्रांश
कायस्थ सुशान्त श्रीवास्तव
अब वक्त आ गया है की हम अपनी एकता सब के सामने उजागर करे और अगर हम आज भी एक होकर अपने भगवन के अस्तित्व को न बचा पाये तो सच मानो की हमारा अस्तित्व भी अब खतरे में है
अब वो दिन आ गया है की केवल कायस्थ कहलाने से काम नहीं चलेगा
अब तो तब काम चलेगा जब लोग हम से कहेगे के कट्टर कायस्थ है
सौरभ कुलश्रेष्ठ
जिला प्रमुख
कायस्थ वहिनी युथ इटावा