कायस्थों के DNA पर भी रिसर्च होना चाह्यी – दिल्ली में एक पुस्तक विमोचन में बोले आर के सिन्हा
कायस्थों के DNA पर भी रिसर्च होना चाह्यी क्योंकि कायस्थ जाती बहुत लम्बे समय तक प्रशासनिक पदों पर रही है और वर्तमान में भी अपना काम बखूबी कर रही है I ये बातें राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा ने दिल्ली के कान्शटीत्यूशन क्लब में प्रोफ़ेसर एक राम द्वारा लिखित एक पुस्तक "एतिहासिक परिपेक्ष्य में एक कायस्थ परिवार " के विमोचन के दौरान कहीं I सिन्हा ने प्रोफ़ेसर लाल के उनके परिवार के ६५ पीड़ी के लोगो के संकलन को एक बड़ी पहल बताया I उन्होंने कहा की वो खुद अपने परिवार के पिछले १० पीड़ी तक के लोगो को ही जानते है I उन्होंने कायस्थ राजा टोडरमल के वंशजो का पता भी निकालने का दावा किया और बताया की की खुद उनके वंशजो को ये बात मालुम नहीं थी I
आर के सिन्हा ने कायस्थों को एक जाती के साथ क्लास की बात को स्वीकारते हुए कहा की चूँकि कायस्थ कई सदियों से प्रशानिक कार्य में रहे है इसलिए ये अब उनके जींस में आ गया है I इसलिए एक रिसर्च कायस्थ समाज के लोगो के डीएनए पर भी होनी चाह्यी की आखिर कायस्थ समाज के लोग कैसे प्रशानिक कार्यो को इतना बेह्टर अंजाम दे पाते है
वही कैबनेट सेकेट्री संजय श्रीवास्तव ने कहा की कायस्थ समाज के लोग इमानदार रहे है इसीलिए हमेशा सबकी पसंद भी रहे और हमें इस बात को नयी पीड़ी को बताने की ज़रूरत है I
इस अवसर पर कायस्थ समाज से स्व लाल बहादुर शास्त्री की पुत्रवधू नीरा शास्त्री , अनिल सक्सेना , डा अनूप श्रीवास्तव समेत कई लोग उपस्थित थे