कायस्थ प्रतिभा खोज : हर्षित रायजादा – ११ साल की उमर में ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल की
कायस्थ समाज में यु तो प्रतिभाओं की कमी नहीं , कायस्थ समाज हमेशा ही बिभिन्न क्षेत्रो में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहे है I ऐसे ही एक प्रतिभाशाली किशोर कायस्थ का परिचय हम आपसे करवाने जा रहे है जिन्होंने मात्र ११ साल की आयु में ही ब्लैक बेल्ट हासिल कर ली I
जी हम बात कर रहे है दिल्ली के रहने वाले हर्षित रायजादा की I हर्षित इस समय एपीजे विकास पूरी के 7 वी के छात्र है I हर्षित का जन्म २२ मई २००४ को दिल्ली में हुआ I हर्षित के पिता आलोक रायजादा एक बिजनेसमैन और माँ ऋतू रायजादा डाक्टर है I अकेडमिक परिवार से होने के बाबजूद कैसे उनके माता पिता ने उन्हें ताइक्वांडो जैसे खेल के लिए भेज दिया , इस पर ऋतू रायजादा ने बताया की हर्षित को उन्होंने ३ साल की उम्र में ही सेल्फ डिफेंस के लिए ताइक्वांडो के लिए भेज दिया था
शुरू में तो बच्चे के लिए खेल जैसा ही था लेकिन हर्षित के इस खेल प्रति लगाव को देखते हुआ उसके कोच ने इसे विशेष तोर पर सिखाना शुरू किया और इस प्रकार मात्र ११ साल की उम्र में वो ब्लैक बेल्ट हासिल करने वाले छात्र बन गये , हर्षित स्टेट लेवल प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार जीत चुके जिसमे उन्होंने महाराष्ट्र से आये प्रतियोगी को हराया था I आज हर्षित खुद भी बच्चो को ताइक्वांडो के लिए प्रशिक्षण देते है I
हर्षित ने कायस्थ खबर से एक बातचीत में इसका पूरा श्रेय अपने दादा डा भारत भूषण रायजादा को दिया I जिन्होंने उन्हें मानसिक तोर पर इस खेल के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया है I हर्षित को स्कुल लेवल पर इसके लिए कई अवार्ड भी मिले है I हर्षित खेल के साथ पदाई में भी अच्छा दखल रखते है और बड़े होकर पापा की तरह बिजनेसमैन ही बनना चाहते है
कायस्थ समाज के लिए हर्षित निश्चित तोर पर एक उपलब्धि है और हम आशा करते है की हर्षित भारत के लिए अपना नाम रोशन करेंगे I कायस्थ खबर हर्षित को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना देता है
ज़रूर पढ़े : 31 जुलाई को एक बार फिर कायस्थ खबर परिचर्चा और संवाद : नॉएडा में देश भर से राजनैतिक, सामाजिक और व्यापारिक कायस्थ होंगे फिर से समाज के सवालों के आईने में